पटना: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है. इसके बाद से सभी राजनीतिक पार्टियां पूरे जोर शोर से चुनावी प्रचार के लिए मैदान में उतर चुकी है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी दिल्ली विधानसभा चुनाव में दम भरने के लिए आज अपने पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली जाएंगे और वहां के प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे.
पार्टी के रणनीति पर चर्चा
दानिश रिजवान ने कहा कि इस दौरान पार्टी के रणनीति पर भी बात होगी. साथ ही चुनावी मैदान में किस को समर्थन दिया जाए, इस पर भी रणनीति बनाई जाएगी. बैठक में हम पार्टी के दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष से संगठन के बारे में चर्चा होगी. यदि वहां के प्रदेश कार्यकारिणी के लोग चुनाव में उतरने की बात करेंगे, तो पार्टी निश्चित तौर पर चुनावी मैदान में उतरेगी.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020
- कुल सीट की संख्या - 70
- मतदान - 8 फरवरी 2020
- एक ही चरण में होगा चुनाव
- नोटिफिकेशन की तारीख - 14 जनवरी 2020
- नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख - 21 जनवरी 2020
- नॉमिनेशन की छटनी - 22 जनवरी 2020
- नाम वापस लेने की तारीख - 24 जनवरी 2020
- मतदान के नतीजे - 11 फरवरी 2020
ये भी पढ़ें:'दिल्ली में जेडीयू के चुनाव लड़ने से बीजेपी पर असर नहीं'
पूर्वांचल वोटरों पर नजर
दरअसल दिल्ली में बड़ी संख्या में पूर्वांचल के लोग रहते हैं. जिसको लेकर जेडीयू के साथ-साथ हम पार्टी की भी नजर इन्हीं वोटरों पर है. इसको लेकर जीतन राम मांझी रविवार को दिल्ली जा रहे हैं. यहां वो अधिकारियों से मुलाकात कर चुनाव के लिए रणनीति बनाएंगे. बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव में भी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने दम भरा था. हालांकि पार्टी को वहां सफलता नहीं मिली. लेकिन पार्टी के जनाधार के लिए हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा हर जगह चुनाव लड़ने के लिए रणनीति बना रही है.