पटना: जिले में आए दिन लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन को गश्ती को बढ़ाने का निर्देश दिया है. इसके बावजूद भी लगातार जिले के विभिन्न स्थानों पर दुकानों और घरों में चोरी की घटना की सूचना मिल रही है. ताजा गौरीचक थाना क्षेत्र के बेलदारीचक के समीप की है. जहां ज्वेलर्स दुकान में सेंधमारी कर लगभग 10 लाख रुपए मूल्य के सोने और चांदी के जेवर की चोरी कर ली गई है.
यह भी पढ़ें - पटना: हार्डवेयर दुकान से लाखों की चोरी, CCTV में कैद हुआ चोर
ज्वेलर्स दुकान में चोरी
घटना के संबंध में बेलदारीचक निवासी अखिलेश कुमार ने गौरीचक थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. अखिलेश ने पुलिस को बताया कि उसकी कंसारी जाने वाली सड़क के मोड़ के समीप दीपा ज्वेलर्स नाम की दुकान है. हमेशा की तरह बीते देर शाम वह अपनी दुकान बंद कर अपने घर चला गया. अगले दिन ग्रामीणों की सूचना पर वह जब दुकान पहुंचा. दुकान की पीछे की दीवार को काटा गया था और दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था. लॉकर में रखे लगभग 10 लाख रुपये मूल्य के चांदी और सोने के जेवर गायब थे.
यह भी पढ़ें - छापेमारी में विद्युत चोरी करते पकड़ा गया एक उपभोक्ता, लगा जुर्माना
इस घटना के बाद से पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल बना हुआ है. गौरीचक थाना के एसएचओ लालमुनि दुबे ने बताया कि मामले में दुकानदार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर रही है और गिरफ्तारी के लिए इलाके में छापेमारी की जा रही है.