पटना : बिहार में स्वर्ण व्यवसायी अपराधियों के निशाने (Gold traders in Bihar on target of criminals) पर हैं. मोकामा के ज्वेलर्स के साथ हुई अपराधिक घटना की आग ठंडी भी नहीं हुई थी कि पटना के दनियावां में ज्वेलर्स गुड्डू कुमार को गोली मार दी गई. ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन के बिहार के अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने घटना की निंदा की है. प्रदेश में प्रशासनिक व्यवस्था पर भी प्रश्नचिह्न खड़े किए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से इंडस्ट्री पुलिस और व्यापारिक कल्याण बोर्ड का गठन करने की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर...
ये भी पढ़ें : राजधानी में अपराधियों का तांडव, हथियार के बल पर ज्वेलरी शॉप से लूटे डेढ़ लाख के जेवर
घटना से स्वर्ण व्यवसायी आहत: सूबे में बढ़ रहे आपराधिक घटना से आहत ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन के अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि बिहार की राजधानी में सभी राजनीतिक मुखिया प्रशासनिक पदाधिकारियों के होते हुए भी अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में व्यापार का माहौल बनाने और बाहर प्रदेशों के व्यापारियों को बिहार में आकर अपने उद्योग स्थापित करने की अपील कर रहे हैं. इसके बाद भी ज्वेलर्स और उद्योगपति अपराधियों के निशाने पर हैं. इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सुरक्षा देने में पुलिस प्रशासन कहीं न कहीं कमजोर पड़ रही है.
व्यापारी कल्याण बोर्ड का हो गठन : ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन के बिहार के अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने कहा है कि प्रदेश के डीजीपी कभी भी व्यापारियों और स्वर्ण व्यवसायियों से मिलते नहीं है और ना ही मिलने का समय देते हैं और इस स्थिति में जब स्वर्ण व्यवसाई अपराधियों के निशाने में लगातार हैं ऐसे में सभी स्वर्ण व्यवसाई अपनी सुरक्षा को लेकर भयभीत हैं. स्वर्ण व्यवसायियों और व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर सरकार को एक इंडस्ट्री पुलिस बनाने की जरूरत है. व्यापारी कल्याण बोर्ड का भी गठन किया जाना जरूरी है. बिहार में यदि इसी तरह ज्वेलर्स लूटते रहेंगे तो फिर से बिहार से ज्वेलर्स का पलायन शुरू हो जाएगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन पर होगी.
ये भी पढ़ें : गोपालगंज: दो ज्वेलर्स शॉप में हुए लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, चरस और हथियार भी बरामद