पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (Hindustani Awam Morcha) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) को यूपी में रोके जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश की सरकार को ऐसा नही करना चाहिए ये गलत हुआ है.
यह भी पढ़ें- नीतीश के मंत्री के साथ योगी का 'खेल': जाना था काशी पहुंच गए कोलकाता, समझ गए ना...
बता दें कि पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी पर यूपी सरकार की कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया दी और नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार को ऐसा नही करना चाहिए ये गलत हुआ है. इस मुद्दे पर हम मुकेश सहनी के साथ हैं.
वहीं, कल से बिहार विधान सभा का मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है. मानसून सत्र वके पूर्व हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के विधायको की बैठक हुई. बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो भी फैसला लेंगे हमारी पार्टी उसके साथ है. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना को लेकर जो बात मुख्यमंत्री कर रहे हैं वो सोलह आने सही है. हम इसके लिए मुख्यमंत्री के साथ हैं. देश में जो परिस्थिति है, उसमें जातीय जनगणना जरूरी है.
यह भी पढ़ें- फूलन देवी के सहारे UP को साधेंगे मुकेश सहनी, शहादत दिवस पर लगाएंगे प्रतिमा
उन्होंने विपक्ष पर भी तंज कसा और कहा कि जिस तरह की बात सदन को लेकर महागठबंधन के नेता कह रहे है वो गलत है. सदन में पिछले सत्र में जो हुआ सभी ने देखा है और जो कार्रवाई विधानसभा अध्यक्ष ने की है वो ठीक है. इसको लेकर अगर विपक्ष कुछ कहता है तो इसका मतलब साफ है कि विपक्ष की मंशा ठीक नही है और वो सदन को सुचारू ढंग से नही चलना देना चाहते हैं.