पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 70 वें जन्मदिन के मौके पर गांधी मैदान में जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. यह 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपना दमखम दिखाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया. इस रैली में दो लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं के शामिल होने का दावा किया गया था. लेकिन इस दौरान कई दर्शक दीर्घा खाली रहे. वहीं, हजारों की तादाद में कार्यकर्ता सीएम नीतीश के संबोधन से पहले ही वापस लौटते दिखाई दिए.
बहाने बनाते नजर आए कार्यकर्ता
गांधी मैदान में जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भाषण चल रहा था उसी वक्त इनकम टैक्स गोलंबर पर हजारों की तादाद में भीड़ वापस लौटती दिखाई दी. ईटीवी भारत के संवाददाता ने जब कार्यकर्ताओं से पूछा कि बिना सीएम का भाषण सुने वह लौट क्यों रहे हैं? इस पर कार्यकर्ता स्कूली बच्चों की भांति बहाने बनाते नजर आए.
2020 में फिर नीतीश कुमार
वापस लौट रहे जेडीयू कार्यकर्ता ने बताया कि गांधी मैदान में पैर तक रखने की जगह नहीं है इसलिए वे लौट रहे हैं. वहीं, एक दूसरे कार्यकर्ता ने बताया कि उनके साथी के बीमार होने की वजह से वे वापस लौट रहे हैं. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार को फिर से बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की बात कही.