पटनाः राजधानी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आज होने वाले जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रदेश भर से कार्यकर्ता पटना पहुंचे हैं. अपने-अपने क्षेत्र के एमएलए और एमएलसी के आवास सहित अन्य ठिकानों पर टिके कार्यकर्ता गांधी मैदान की ओर कूच कर रहे हैं.
'2020, फिर से नीतीश'
सम्मेलन के साथ-साथ पार्टी अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार के जन्मदिन को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. सीतामढ़ी से सम्मेलन में शामिल होने आए एक कार्यकर्ता ने कहा कि '2020, फिर से नीतीश' नारे के साथ इन बार चुनाव लड़ा जाएगा और एनडीए को बंपर बहुमत मिलने वाला है. उन्होंने कहा कि सम्मेलन में नीतीश कुमार जो भी संदेश देंगे. हम लोग क्षेत्र में मतदाताओं को उससे रूबरू कराएंगे.
'बिहार में सुशासन का राज्य'
एक अन्य कार्यकर्ता ने कहा कि नीतीश कुमार के 15 साल के शासनकाल में बिहार में खूब विकास हुआ है. शराबबंदी और दहेज प्रथा जैसे कुप्रथाओं पर रोक लगाकर मुख्यमंत्री ने सामाजिक सुधार के क्षेत्र में बड़ा काम किया है. एक युवा कार्यकर्ता ने कहा कि नीतीश कुमार ने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम किया है. साथ ही बिहार को अपराध मुक्त बनाने के दिशा में भी पहल की गई है. यहां सुशासन का राज्य है.
बता दें कि जेडीयू के इस कार्यकर्ता सम्मेलन में पंचायत स्तर से लेकर प्रदेश स्तर के कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं. इसमें लगभग दो लाख लोगों के जुटने का अनुमान है. सभी बूथों के अध्यक्ष और सचिव को बुलाया गया है.