ETV Bharat / state

4 जुलाई को किसानों के लिए वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन करेगा JDU - Umesh Singh Kushwaha

'टिकाऊ खेती, खुशहाल किसान' विषय पर जेडीयू की ओर से 4 जुलाई को वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने कहा कि आमतौर पर अन्य राजनीतिक दल ऐसे कार्यक्रम नहीं करते, लेकिन जेडीयू के विचार और संस्कार में बाकी पार्टियों से अलग है. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा (Umesh Singh Kushwaha) ने कहा कि किसानों को समर्थ और खुशहाल बनाना सरकार का उद्देश्य है.

JDU
JDU
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 9:59 PM IST

पटना: इन दिनों तमाम पार्टियां किसानों के हित की बात कर रही है. विपक्ष जहां किसानों के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन कर रहा है, वहीं अब सत्ताधारी जेडीयू (JDU) ने किसानों के लिए सम्मेलन करने का ऐलान किया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) की मौजूदगी में इस बाबत फैसला लिया गया है.

ये भी पढ़ें- CM नीतीश करें केंद्र से बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग: RJD

किसानों के लिए वर्चुअल सम्मेलन
बुधवार को जेडीयू मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में अध्यक्ष आरसीपी सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा की मौजूदगी में पार्टी की बैठक आयोजित की गई. जहां तय हुआ है कि आगामी 4 जुलाई को 'टिकाऊ खेती, खुशहाल किसान' विषय पर वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. जिसमें किसान प्रकोष्ठ समेत पार्टी के 1000 पदाधिकारी जूम ऐप के माध्यम से शामिल होंगे. साथ ही बड़ी संख्या में लोग इस सम्मेलन से लाइव जुड़ेंगे.

जेडीयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह
जेडीयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह

विचार और संस्कार में दूसरों से अलग
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि जेडीयू अपने विचार और संस्कार में बाकी पार्टियों से अलग है. इसकी झलक न केवल हमारे नेता नीतीश कुमार के सार्वजनिक जीवन और व्यवहार में देखी जा सकती है, बल्कि उसका विस्तार पार्टी के कार्यक्रमों में भी देखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि किसी राजनीतिक दल द्वारा इस तरह का आयोजन आमतौर पर नहीं देखा जाता. निश्चित रूप से हमारी पार्टी ने अपने कार्यक्रमों से एक बड़ी लकीर खींचने का काम किया है.

  • ‘टिकाऊ खेती, खुशहाल किसान’ होगा सम्मेलन का विषय
  • राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के साथ ही कृषि विशेषज्ञ होंगे शामिल
  • जूम ऐप के माध्यम से जुड़े रहेंगे जदयू किसान प्रकोष्ठ समेत पार्टी के 1000 पदाधिकारी और बड़ी संख्या में लोग फेसबुक पर लाइव जुड़ेंगे

समर्थ और खुशहाल होंगे किसान
वहीं, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि इस सम्मेलन का उद्देश्य किसानों को वर्तमान चुनौतियों के बीच अधिक समर्थ और खुशहाल बनाना है. साथ ही बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में कृषि के क्षेत्र में हुए अभूतपूर्व कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना भी हमारा मकसद होगा.

ये भी पढ़ें- भोजपुर में किसानों पर पहाड़ बनकर टूटा CYCLONE YAAS, कई एकड़ में लगी सब्जियां हुईं बर्बाद

कोरोना काल में भी जेडीयू सक्रिय
आपको बताएं कि जेडीयू ने 20 जून को कोरोना को लेकर वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन किया था. उस कार्यक्रम को लगभग एक लाख तीस हजार लोगों ने लाइव देखा था. इसके साथ ही 27 जून को महिला उद्यमी विषय पर भी वर्चुअल सम्मेलन की घोषणा हो चुकी है. उसी कड़ी में 4 जुलाई को किसानों के लिए वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है.

पटना: इन दिनों तमाम पार्टियां किसानों के हित की बात कर रही है. विपक्ष जहां किसानों के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन कर रहा है, वहीं अब सत्ताधारी जेडीयू (JDU) ने किसानों के लिए सम्मेलन करने का ऐलान किया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) की मौजूदगी में इस बाबत फैसला लिया गया है.

ये भी पढ़ें- CM नीतीश करें केंद्र से बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग: RJD

किसानों के लिए वर्चुअल सम्मेलन
बुधवार को जेडीयू मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में अध्यक्ष आरसीपी सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा की मौजूदगी में पार्टी की बैठक आयोजित की गई. जहां तय हुआ है कि आगामी 4 जुलाई को 'टिकाऊ खेती, खुशहाल किसान' विषय पर वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. जिसमें किसान प्रकोष्ठ समेत पार्टी के 1000 पदाधिकारी जूम ऐप के माध्यम से शामिल होंगे. साथ ही बड़ी संख्या में लोग इस सम्मेलन से लाइव जुड़ेंगे.

जेडीयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह
जेडीयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह

विचार और संस्कार में दूसरों से अलग
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि जेडीयू अपने विचार और संस्कार में बाकी पार्टियों से अलग है. इसकी झलक न केवल हमारे नेता नीतीश कुमार के सार्वजनिक जीवन और व्यवहार में देखी जा सकती है, बल्कि उसका विस्तार पार्टी के कार्यक्रमों में भी देखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि किसी राजनीतिक दल द्वारा इस तरह का आयोजन आमतौर पर नहीं देखा जाता. निश्चित रूप से हमारी पार्टी ने अपने कार्यक्रमों से एक बड़ी लकीर खींचने का काम किया है.

  • ‘टिकाऊ खेती, खुशहाल किसान’ होगा सम्मेलन का विषय
  • राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के साथ ही कृषि विशेषज्ञ होंगे शामिल
  • जूम ऐप के माध्यम से जुड़े रहेंगे जदयू किसान प्रकोष्ठ समेत पार्टी के 1000 पदाधिकारी और बड़ी संख्या में लोग फेसबुक पर लाइव जुड़ेंगे

समर्थ और खुशहाल होंगे किसान
वहीं, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि इस सम्मेलन का उद्देश्य किसानों को वर्तमान चुनौतियों के बीच अधिक समर्थ और खुशहाल बनाना है. साथ ही बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में कृषि के क्षेत्र में हुए अभूतपूर्व कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना भी हमारा मकसद होगा.

ये भी पढ़ें- भोजपुर में किसानों पर पहाड़ बनकर टूटा CYCLONE YAAS, कई एकड़ में लगी सब्जियां हुईं बर्बाद

कोरोना काल में भी जेडीयू सक्रिय
आपको बताएं कि जेडीयू ने 20 जून को कोरोना को लेकर वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन किया था. उस कार्यक्रम को लगभग एक लाख तीस हजार लोगों ने लाइव देखा था. इसके साथ ही 27 जून को महिला उद्यमी विषय पर भी वर्चुअल सम्मेलन की घोषणा हो चुकी है. उसी कड़ी में 4 जुलाई को किसानों के लिए वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.