पटना: अरुणाचल प्रदेश के जदयू के छह विधायकों के भाजपा में शामिल होने से आहत जदयू इस बार पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों के चुनाव में पूरी ताकत लगाने वाला है. बिहार से सटे बंगाल में चुनाव लड़ने पर जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में फैसला हो चुका है. बंगाल के प्रभारी और वहां के प्रदेश अध्यक्ष के साथ पार्टी के शीर्ष नेताओं की बैठक हो चुकी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष से कितने सीट पर चुनाव लड़ना है, इसकी रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट आने के बाद आरसीपी सिंह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव लड़ने का फैसला करेंगे. जदयू के चुनाव लड़ने पर आरजेडी के नेता तंज कस रहे हैं. वहीं, सहयोगी भी आईना दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.
जदयू पूरी ताकत से लड़ेगा बंगाल चुनाव
जदयू ने पहले ही ऐलान कर रखा है कि 75 सीटों पर बंगाल विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. अभी हाल ही में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी बंगाल में चुनाव लड़ने का फैसला हो चुका है. हालांकि पार्टी कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी, अभी इसपर अंतिम फैसला नहीं हुआ है.
जानकारी के अनुसार, बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने रिपोर्ट देने के लिए कहा है. जनवरी में रिपोर्ट मिलते ही आरसीपी सिंह बंगाल प्रभारी गुलाम रसूल बलियावी के साथ बैठक कर फैसला लेंगे और फिर नीतीश कुमार उसपर अंतिम मुहर लगाएंगे. गुलाम रसूल पहले ही चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं.
"पूरी ताकत से जदयू बंगाल और अन्य राज्यों में चुनाव लड़ेगा. जहां तक बीजेपी को चुनौती देने का सवाल है. कौन किसे चुनौती देगा यह तो नहीं पता, लेकिन हमारे नेता ने बिहार में जो काम किया है वह पूरे देश के लिए मॉडल है. उसी मॉडल को लेकर हम बंगाल में उतरेंगे."- गुलाम रसूल बलियावी, जदयू बंगाल प्रभारी
जदयू के पूरी ताकत से बंगाल चुनाव लड़ने की बात पर आरजेडी और बीजेपी के नेता आईना दिखा रहे हैं. राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा "जहां जदयू का विधायक जीत रहा है. बीजेपी उसे तोड़ कर ले जा रही है. ऐसे में बंगाल की जनता जदयू पर कितना विश्वास करेगी."
बीजेपी के अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष अजीत चौधरी ने कहा "जदयू पहले भी कई राज्यों में चुनाव लड़ चुका है. उसे अपनी स्थिति का पता है. बंगाल की जनता ने ममता सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है. वहां बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. वैसे सभी पार्टी चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र हैं."
बंगाल दौरे पर जल्द जाएंगे आरसीपी सिंह
जदयू पहले भी कई राज्यों में चुनाव लड़ चुका है. जदयू ने गुजरात, झारखंड, दिल्ली, कर्नाटक सहित कई राज्यों में चुनाव लड़ा है और अधिकांश जगह जमानत जप्त हुई है. दिल्ली में पिछली बार बीजेपी के साथ गठबंधन भी हुआ था, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. हालांकि पार्टी इस बार पूरी ताकत से बंगाल चुनाव में उतरने की बात कह रही है. नीतीश कुमार ने हाल ही में राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ दिया है और आरसीपी सिंह को इसकी जिम्मेवारी दी है. पार्टी नेताओं के अनुसार जल्द ही आरसीपी सिंह बंगाल दौरे पर जाने वाले हैं.