पटना: पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले चुनाव में जेडीयू 75 सीटों पर भाग्य आजमाएगी. वहां वह एनडीए से इतर अकेले मैदान में उतरेगी. पश्चिम बंगाल के जेडीयू प्रभारी और विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि जेडीयू का केवल बिहार में बीजेपी से गठबंधन है. बंगाल में वो अकेले लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी लंबे समय से पश्चिम बंगाल में काम कर रही है और इसका लाभ चुनाव में देखने को भी मिलेगा.
ईटीवी से खास बातचीत में गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि जदयू पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को चुनौती पेश करने जा रही है. हम वहां पूरी ताकत के साथ 75 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. नीतीश कुमार ने बिहार में जिस प्रकार से गरीबों, पिछड़ों और दलितों और अल्पसंख्यकों के लिए काम किया है. इससे वहां की जनता को लगता है कि नीतीश कुमार बेहतर काम कर सकते हैं.
'बिहार में नीतीश कुमार ने जिस प्रकार से शराबबंदी को लागू किया और कम संसाधन के बाद इतनी प्रगति की है. इससे पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल की जनता काफी प्रभावित है और इसका लाभ भी हमें चुनाव में मिलेगा.' - गुलाम रसूल बलियावी, जेडीयू प्रभारी, पश्चिम बंगाल
कहीं यह बीजेपी पर दबाव बनाने की कोशिश तो नहीं
क्या यह बीजेपी पर दबाव बनाने की कोशिश है, इस सवाल पर गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि पहले भी हम कई राज्यों में चुनाव लड़ चुके हैं. हमारी पार्टी किसी पर दबाव नहीं बनाती है. हम अपने नेता के आईडियोलॉजी को लेकर आगे बढ़ते हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी लगातार कई राज्यों में प्रयास कर रही है, इसी क्रम में पश्चिम बंगाल में भी चुनाव लड़ने की तैयारी है.
ये भी पढ़ेंः जहां शराबबंदी कानून लागू है वहां बह रहीं 'शराब की नदियां'
बिहार में जेडीयू को लगा है झटका
बता दें कि बंगाल चुनाव पर पूरे देश की नजर है. बिहार विधानसभा चुनाव में जिस प्रकार से जेडीयू को बड़ा झटका लगा है, ऐसे में पार्टी अपना विस्तार करना चाह रही है. बंगाल चुनाव में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बंगाल चुनाव में उतरना जेडीयू की तरफ से बीजेपी पर दबाव बनाने की रणनीति भी हो सकती है, लेकिन फिलहाल जेडीयू इससे इनकार कर रही है.