लखनऊ/पटना: उत्तर प्रदेश में भाजपा से गठबंधन के सहारे बैठी जनता दल यूनाइटेड (Janta Dal United) को भाजपा ने आखिरी समय जोरदार झटका दिया है. जेडीयू और भाजपा का गठबंधन नहीं हो पाया. ऐसे में अब जेडीयू अकेले दम ही चुनाव मैदान में उतर रही है. बुधवार को पार्टी की दिल्ली से पहली सूची जारी की जाएगी. सूत्र बताते हैं कि उत्तर प्रदेश की 100 से लेकर 125 सीटों तक जनता दल यूनाइटेड अपने उम्मीदवार उतारेगी. मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी लखनऊ में जेडीयू कार्यालय पर प्रदेश भर के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक खत्म कर पहले प्रत्याशियों के नामों की सूची लेकर दिल्ली रवाना हो जाएंगे.
बिहार में भारतीय जनता पार्टी के साथ जनता दल यूनाइटेड की साझा सरकार चल रही है. ऐसे में 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में भी जेडीयू का पूरा मन था कि भाजपा के साथ मैदान में उतरे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ कई बार मुलाकात और सीटों को लेकर बातचीत के बावजूद दोनों पार्टियां एक नहीं हो पाईं. आखिरकार अब जनता दल यूनाइटेड अलग अपने प्रत्याशी उतारेगी.
पूर्वी उत्तर प्रदेश में जनता दल यूनाइटेड को उम्मीद है कि पार्टी के प्रत्याशी बेहतर प्रदर्शन करेंगे. पार्टी के विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि 100 से लेकर 125 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे. इनमें से 25 प्रत्याशियों की पहली सूची गुरुवार को जारी की जाएगी. प्रत्याशियों के नामों को लेकर आपसी सहमति के लिए मंगलवार को प्रदेश भर के फ्रंटल संगठनों की बैठक बुलाई गई है, जिसमें राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी प्रवक्ता केसी त्यागी मौजूद रहेंगे. बैठक में सभी सीटों पर नामों की सहमति के बाद सूची दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौपे जाएंगे और इसके बाद उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी.
बता दें कि यूपी में भाजपा से गठबंधन के लिए जेडीयू की तरफ से 27 सीटें मांगी जा रही थीं, वहीं जेडीयू की एक शर्त ये भी थी कि अनुप्रिया पटेल की अपना दल से भले एक सीट भारतीय जनता पार्टी जेडीयू को ज्यादा दे तभी गठबंधन होगा, लेकिन आखिर में सीटों पर बात नहीं बनी और दोनों की राहें अलग हैं.
यह भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश में बीजेपी और जेडीयू में नहीं बनी बात, जदयू अकेले लड़ने को तैयार...
यह भी पढ़ें - UP Assembly Election 2022: उपेंद्र कुशवाहा को BJP से गठबंधन होने की उम्मीद, कहा- बातचीत जारी
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP