पटना: जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि पार्टी की मजबूती के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आगामी 24 जुलाई से 4 जिलों का दौरा कार्यक्रम (Visits Program Of Four District) निर्धारित किया गया है. इसके तहत उमेश कुशवाहा पूर्णियां, कटिहार, अररिया और किशनगंज का दौरा करेंगे.
इसे भी पढ़ें: नीतीश सरकार का बाल भी बांका नहीं कर सकता लालू परिवार: उमेश सिंह कुशवाहा
बता दें कि उमेश सिंह कुशवाहा (Jdu State President Umesh Kushwaha) 24 जुलाई को पटना से रवाना हो जाएंगे. जिसके बाद चार दिनों तक पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ लगातार पार्टी की मजबूती पर विशेष मंथन करेंगे. इसके साथ ही आम जनता से खुला संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी हासिल करेंगे. जिससे तुरंत ही समस्याओं का निपटारा किया जा सके.
उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा की 24 जुलाई को पूर्णियां जिले से कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी. जिसके बाद 25 को कटिहार 26 को किशनगंज और 27 को अररिया जिले का दौरा करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पार्टी की मजबूती को लेकर जनता दल (यूनाईटेड) के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का पूरा उत्साहवर्धन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: उमेश सिंह कुशवाहा बोले- RCP सिंह के नेतृत्व में JDU की मजबूती को लेकर प्रदेश में चलेगा अभियान
दौरा कार्यक्रम के तहत पार्टी के जिला कार्यकारिणी सदस्यों के साथ अहम बैठक की जाएगी. इस बैठक में पार्टी की मजबूती के लिए तमाम बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी, ताकि पार्टी की मजबूती के लिए हर संभव प्रयास किया जा सके. उमेश कुशवाहा ने बताया कि पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को टीम बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया गया है. जिससे पार्टी के संदेशों और सरकार के विकास कार्यक्रमों का संचार जन-जन तक हो सके.
उमेश सिंह कुशवाहा ने बताया कि इस दौरा का मुख्य उद्देश्य यह है कि पूरे प्रदेश में पार्टी के पदाधिकारी अपने जिम्मेवारियों को धरातल पर उतारें. उन्होंने बताया कि चारों जिले के जिला कार्यकारिणी समिति के साथ भी बैठक की जाएगी. इस दौरान पार्टी की मजबूती के लिए जो रणनीति बनाई गई है, उस पर विशेष चर्चा की जाएगी.
इस कार्यक्रम के तहत पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और आम जनता से फीडबैक लिया जाएगा. उसी फीडबैक के आधार पर पार्टी को मजबूत बनाने की दिशा में पूरी ताकत से अभियान चलाया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण जिले का दौरा कार्यक्रम स्थगित था. लेकिन कोरोना की रफ्तार थमने के पश्चात पुनः जिलावार दौरा कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है.