पटना: राजस्थान में कांग्रेस के अंदर चल रहे शह-मात के खेल की उमस बिहार की सियासत में भी महसूस किया जा सकता है. जदयू ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी की अनुभवहीनता और अहंकार के कारण राजस्थान में यह स्थिति पैदा हुई है.
उन्होंने कहा कि वर्तमान हालात से लग रहे हैं कि कांग्रेस सरकार का बच पाना मुश्किल लग रहा है. इसके लिए उत्पन्न सियासी संकट के लिए राहुल गांधी को नैतिक जिम्मेवारी लेनी चाहिए.
'राहुल के कारण अस्तित्व से जूझ रही कांग्रेस'
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि कांग्रेस के एक के बाद एक किले ढह रहे हैं. राहुल गांधी के अनुभवहिनता और अहंकार के कारण कांग्रेस पार्टी को अस्तित्व बचाने से जूझना पड़ रहा है. वर्तमान हालात को देखते हुए राजस्थान कांग्रेस सरकार का बच पाना मुश्किल दिख रहा है. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में कांग्रेस को कोई बड़ी कामयाबी नहीं मिली है. लेकिन कुछ राज्यों में जहां जैसे-तैसे सरकार बनी है. उसे भी बचाना मुश्किल हो रहा है.
सचिन पायलट ने बढ़ाई कांग्रेस के परेशानी
गौरतलब है कि लगभग दो साल पहले कांग्रेस राजस्थान में सत्ता पर काबिज हुई थी. कांग्रेस ने राजस्थान की कमान अशोक गहलोत को सौंपी थी. उसी समय से सचिन पायलट राजस्थान के सीएम के खिलाफ अप्रत्यक्ष तौर पर बगावत का झंडा उठाए हुए हैं. हालांकि, कांग्रेस ने राजस्थान के सियासी संकट को फिलहाल के लिए सुलझा लिया है. बता दें कि इससे पहले भी मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी थी. लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के कारण कांग्रेस के हाथ से सत्ता फिसल कर बीजेपी के पाले में चली गई थी.