ETV Bharat / state

BJP और JDU नेताओं को सपने में भी दिखते हैं लालू- RJD - Government of Bihar

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. वहीं राजद ने जदयू पर हमला बोलते हुए कहा है कि जदयू और बीजेपी के नेताओं को सपने में भी लालू प्रसाद यादव ही दिखाई देते हैं. इसलिए सुबह से लेकर शाम तक लालू प्रसाद के परिवार की ही बुराई नजर आती है.

rjdrjd
rjd
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 1:08 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा में सिर्फ बिहार से ही नहीं झारखंड से भी सियासत हो रही है. इसका मुख्य कारण राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रांची जेल में बंद हैं. लालू प्रसाद से मिलने के लिए बिहार के नेता लगातार वहां पर दरबार लगा रहे हैं. जिस पर जदयू ने ऐतराज जताया है.

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज
बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार ने लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा है और झारखंड सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि झारखंड सरकार को लालू प्रसाद ही चला रहे हैं. नीरज कुमार के इस बयान पर आरजेडी ने पलटवार किया है. पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जदयू और बीजेपी के नेताओं को सपने में भी लालू प्रसाद ही दिखते हैं. इसलिए सुबह से लेकर शाम तक लालू परिवार की माला जपते रहते हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

जदयू ने राजद पर बोला हमला
कोरोना संक्रमण के बीच बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने ही वाला है. उससे पहले टिकट की चाह रखने वाले नेता लगातार पार्टी के बड़े नेताओं के यहां दरबार लगा रहे हैं. इसी कड़ी में राजद के टिकट पर चुनाव लड़ने की चाहत रखने वाले नेता अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाकात के लिए रांची में दरबार लगा रहे हैं. लेकिन उन नेताओं की दरबारी के कारण बिहार की सियासत गर्म होती नजर आ रही है.

"लालू के परिवार वाले जब रांची जाते हैं, तो इन्हें कुछ नहीं किया जाता है. लेकिन आरजेडी की दलित महिला विधायक को झारखंड सरकार की ओर से क्वॉरेंटीन कर दिया जाता है. इसलिए तेजस्वी यादव को इसपर जवाब देना चाहिए कौन सही है कौन गलत."

-नीरज कुमार, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री

"जदयू के हमले के बाद आरजेडी ने पलटवार किया है. जदयू और बीजेपी के नेताओं को सपने में भी लालू प्रसाद यादव ही दिखाई देते है. इसलिए सुबह से लेकर शाम तक लालू प्रसाद के परिवार की ही बुराई नजर आती है. इन नेताओं को अपनी अच्छाई के बारे मे बताना चाहिए. लेकिन वो बता नहीं पा रहे हैं. इसलिए तो झारखंड में बीजेपी की सरकार चली गई. वहां पर कानून का सही से पालन हो रहा है. लेकीन बिहार में क्या हो रहा है. यहां तो सरकार के लोग ही लॉक डाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं, इसपर सरकार में बैठे लोग कुछ नहीं बोलते हैं."
-मृत्युंजय तिवारी प्रवक्ता आरजेडी

बता दें कि तेज प्रताप यादव भी लालू प्रसाद यादव से मिलने गए थे. लेकिन उन्हें क्वॉरेंटाइन नहीं किया गया था. उसी को लेकर जदयू की ओर से हमला हो रहा है.

पटनाः बिहार विधानसभा में सिर्फ बिहार से ही नहीं झारखंड से भी सियासत हो रही है. इसका मुख्य कारण राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रांची जेल में बंद हैं. लालू प्रसाद से मिलने के लिए बिहार के नेता लगातार वहां पर दरबार लगा रहे हैं. जिस पर जदयू ने ऐतराज जताया है.

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज
बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार ने लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा है और झारखंड सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि झारखंड सरकार को लालू प्रसाद ही चला रहे हैं. नीरज कुमार के इस बयान पर आरजेडी ने पलटवार किया है. पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जदयू और बीजेपी के नेताओं को सपने में भी लालू प्रसाद ही दिखते हैं. इसलिए सुबह से लेकर शाम तक लालू परिवार की माला जपते रहते हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

जदयू ने राजद पर बोला हमला
कोरोना संक्रमण के बीच बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने ही वाला है. उससे पहले टिकट की चाह रखने वाले नेता लगातार पार्टी के बड़े नेताओं के यहां दरबार लगा रहे हैं. इसी कड़ी में राजद के टिकट पर चुनाव लड़ने की चाहत रखने वाले नेता अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाकात के लिए रांची में दरबार लगा रहे हैं. लेकिन उन नेताओं की दरबारी के कारण बिहार की सियासत गर्म होती नजर आ रही है.

"लालू के परिवार वाले जब रांची जाते हैं, तो इन्हें कुछ नहीं किया जाता है. लेकिन आरजेडी की दलित महिला विधायक को झारखंड सरकार की ओर से क्वॉरेंटीन कर दिया जाता है. इसलिए तेजस्वी यादव को इसपर जवाब देना चाहिए कौन सही है कौन गलत."

-नीरज कुमार, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री

"जदयू के हमले के बाद आरजेडी ने पलटवार किया है. जदयू और बीजेपी के नेताओं को सपने में भी लालू प्रसाद यादव ही दिखाई देते है. इसलिए सुबह से लेकर शाम तक लालू प्रसाद के परिवार की ही बुराई नजर आती है. इन नेताओं को अपनी अच्छाई के बारे मे बताना चाहिए. लेकिन वो बता नहीं पा रहे हैं. इसलिए तो झारखंड में बीजेपी की सरकार चली गई. वहां पर कानून का सही से पालन हो रहा है. लेकीन बिहार में क्या हो रहा है. यहां तो सरकार के लोग ही लॉक डाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं, इसपर सरकार में बैठे लोग कुछ नहीं बोलते हैं."
-मृत्युंजय तिवारी प्रवक्ता आरजेडी

बता दें कि तेज प्रताप यादव भी लालू प्रसाद यादव से मिलने गए थे. लेकिन उन्हें क्वॉरेंटाइन नहीं किया गया था. उसी को लेकर जदयू की ओर से हमला हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.