ETV Bharat / state

यूपी के मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव को जेडीयू ने दिया समर्थन - समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में होने वाले लोकसभा उपचुनाव की प्रत्याशी डिंपल यादव का समर्थन जेडीयू ने किया है. बता दें कि डिंपल यादव समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी हैं. मुलायम सिंह के निधन के बाद ही ये सीट रिक्त हो गई थी. जेडीयू की तरफ से एक लेटर भी जारी हुआ है जिसमें विपक्षी एकता को मजबूती देने वाला कदम बताया गया है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 11:09 AM IST

पटना : उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाया है. समाजवादी प्रत्याशी डिंपल यादव के पक्ष में जेडीयू की ओर से समर्थन पत्र जारी किया गया है. इस लेटर में कहा गया है कि जदयू के सर्वमान्य नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विपक्षी एकता की मुहिम की मजबूती के लिए यह फैसला किया गया है. बता दें कि डिंपल यादव, मुलायम सिंह यादव की बहू और अखिलेश यादव की पत्नी हैं. मुलायम सिंह के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है.

ये भी पढ़ें- डिंपल के खिलाफ कांग्रेस ने क्यों नहीं उतारा अपना उम्मीदवार, ये है इसकी वजह

जनता दल युनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव और विधान पार्षद अफाक अहमद खान ने समर्थन का यह लेटर जारी किया है. जदयू द्वारा जारी पत्र में कहा गया है की पार्टी मैनपुरी के मतदाताओं और कार्यकर्ताओं से अनुरोध करती है कि वह समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार का साथ दें और भाजपा को हराएं. मुलायम सिंह के निधन के बाद मैनपुरी का सीट खाली हुआ है और उस पर उपचुनाव होने जा रहा है.

बता दें कि मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार 18 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 21 नवंबर तक प्रत्याशी अपने नामांकन को वापस ले सकते हैं. इन 5 दिसंबर यानी सोमवार को मतदान होगा. वहीं गुरुवार यानी 8 दिसंबर को मतगणना होगी. कांग्रेस ने भी इस सीट पर अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारे हैं.

पटना : उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाया है. समाजवादी प्रत्याशी डिंपल यादव के पक्ष में जेडीयू की ओर से समर्थन पत्र जारी किया गया है. इस लेटर में कहा गया है कि जदयू के सर्वमान्य नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विपक्षी एकता की मुहिम की मजबूती के लिए यह फैसला किया गया है. बता दें कि डिंपल यादव, मुलायम सिंह यादव की बहू और अखिलेश यादव की पत्नी हैं. मुलायम सिंह के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है.

ये भी पढ़ें- डिंपल के खिलाफ कांग्रेस ने क्यों नहीं उतारा अपना उम्मीदवार, ये है इसकी वजह

जनता दल युनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव और विधान पार्षद अफाक अहमद खान ने समर्थन का यह लेटर जारी किया है. जदयू द्वारा जारी पत्र में कहा गया है की पार्टी मैनपुरी के मतदाताओं और कार्यकर्ताओं से अनुरोध करती है कि वह समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार का साथ दें और भाजपा को हराएं. मुलायम सिंह के निधन के बाद मैनपुरी का सीट खाली हुआ है और उस पर उपचुनाव होने जा रहा है.

बता दें कि मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार 18 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 21 नवंबर तक प्रत्याशी अपने नामांकन को वापस ले सकते हैं. इन 5 दिसंबर यानी सोमवार को मतदान होगा. वहीं गुरुवार यानी 8 दिसंबर को मतगणना होगी. कांग्रेस ने भी इस सीट पर अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.