पटना: केंद्र सरकार ने लालू यादव, चिराग पासवान और राजीव प्रताप रूडी समेत कई नेताओं की सुरक्षा में कटौती की है. इस मामले में जदयू ने कहा कि सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार समीक्षा के बाद ही ऐसे फैसले करती है. इस मामले में कोई राजनीति करना उचित नहीं होगा.
जदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि सुरक्षा मामलों की समिति ऐसे मामलों की समीक्षा करते हुए फैसला करती है. केंद्र सरकार को सभी की बराबर चिंता है और ऐसे में इस मामले में कोई राजनीति करना उचित नहीं है.
क्या है मामला
बता दें कि लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा घटा दी गई है. लालू के अलावा सारण से बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी की भी सुरक्षा में भी कमी की गई है. इनकी सुरक्षा में अब सीआरपीएफ जवान तैनात नहीं होंगे. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे और जमुई से सांसद चिराग पासवान को भी अब वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी.