पटना: बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह (Bihar Vidhan Sabha Centenary Celebrations) में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के शामिल नहीं होने को लेकर जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा है कि एक विधायक के नाते इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए था. लेकिन तेजस्वी यादव पहले भी बड़े कार्यक्रमों से गायब ही रहते रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: तेजस्वी ने जो मछली पकड़ी है, सियासत में कौन सा रंग दिखाएगी वह?
तेजस्वी यादव ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि प्रचार में व्यस्त होने के कारण वे शताब्दी समारोह में शामिल नहीं हो सकेंगे. जिसके बाद जदयू ने तेजस्वी के फैसले पर निशाना साधा है. जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा एक विधायक के नाते इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए था लेकिन तेजस्वी यादव पहले भी बड़े कार्यक्रमों से गायब ही रहते रहे हैं. जहां तक तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव की बात है, तो दोनों जगह जदयू जीतेगी. जनता नीतीश कुमार पर ही विश्वास जताएगी.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी यादव भी बनें ऐतिहासिक पल का गवाह: डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी
'विधानसभा के 100वीं शताब्दी सामारोह में उन्हें आना चाहिए. लेकिन खैर उनकी सोच. वे इस तरीके की सोच अक्सर ही रखते हैं. पहले भी वे कई कार्यक्रम से नदारद रहे हैं. जहां तक उपचुनाव की बात है, तो तारापुर हो या कुशेश्वरस्थान सभी जानते हैं कि वह सीट जदयू का रहा है और शुरू से ही हम जीतते आए हैं. जनता हमें ही आशीर्वाद देती आई है. तेजस्वी जी भले वहां गये हैं लेकिन क्या कर रहे हैं, मछली ही तो पकड़ रहे हैं. जब जनता आपसे बात नहीं करेगी और रूबरू नहीं होगी, तो इसी तरीके का ही कार्य करेंगे.' -निखिल मंडल, जदयू प्रवक्ता
बता दें कि शताब्दी वर्ष समारोह के कार्यक्रम में आरजेडी के विधायकों की उपस्थिति भी काफी कम रहेगी. अधिकांश विधायकों को प्रचार में लगाया गया है. हालांकि विधानसभा की ओर से सभी विधायकों को निमंत्रण दिया गया है. तेजस्वी यादव के नहीं आने की घोषणा से फिलहाल सत्ताधारी दल को हमला करने का मौका मिल गया है.
बता दें कि बिहार विधानसभा भवन के 100 साल पूरा होने पर शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इसे लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पटना आ चुके हैं. समारोह में तमाम नए पुराने सदस्यों को बुलाया गया है. लेकिन इस महत्वपूर्ण मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मौजूद नहीं रहेंगे. नेता प्रतिपक्ष के चुनाव प्रचार के कार्यक्रम की जो समय सारिणी जारी की गई है. उससे यह तय हो गया है कि 21 अक्टूबर को होने वाले समारोह के मुख्य आयोजन में नेता प्रतिपक्ष मौजूद नहीं रहेंगे. वे उस वक्त दरभंगा में चुनाव प्रचार कर रहे होंगे. तेजस्वी यादव 21 से 23 अक्टूबर तक वे दरभंगा से कुशेश्वरस्थान में चुनाव प्रचार के लिए कैंप करेंगे.