ETV Bharat / state

पटना में JDU नेताओं ने छठव्रतियों के बीच वितरित की पूजा सामग्री

जदयू प्रदेश प्रवक्ता डॉ रणवीर नंदन (JDU State Spokesperson Dr Ranveer Nandan) ने छठ पूजा (Chhath Puja) के मौके पर पूजा सामग्री का वितरण किया.

जदयू प्रदेश प्रवक्ता ने छठव्रतियों के बीच वितरित की पूजा सामग्री
जदयू प्रदेश प्रवक्ता ने छठव्रतियों के बीच वितरित की पूजा सामग्री
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 5:25 PM IST

पटना: जनता दल यूनाइटेड के प्रवेश प्रवक्ता और पूर्व विधान पार्षद डॉ रणवीर नंदन ने शनिवार को छठ व्रतियों (Chhath Puja 2022) के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया. छठ पूजन की सामग्री का वितरण बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के मंदिरी स्थित काठ पुल के निकट महादलित बस्ती में किया गया. वितरित किए गए पूजा सामग्रियों में सूप, दउरा और फल-फूल शामिल था.

यह भी पढ़ें: लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व पर बाजार में रौनक, महंगाई के बावजूद लोग कर रहे हैं जमकर खरीदारी

छठव्रतियों के बीच पूजा सामग्री का वितरण: इससे पहले रणवीर नंदन ने बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के दूसरा देवी स्थान पर छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्रियों का वितरण किया. इस अवसर पर पाटलिपुत्र जदयू सेक्टर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, जनता दल यूनाइटेड के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कमल नोपानी, महबूब सिद्दीकी, तूफानी राम समेत कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

छठ के दूसरे दिन खरना की तैयारी : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर बिहार समेत उत्तर भारत में उत्साह का माहौल है. आज इस चार दिवसीय पर्व का दूसरा दिन है. दूसरे दिन को खरना व्रत (Second Day Kharna Of Chhath Puja) के नाम से जाना जाता है. छठ का त्योहार व्रतियां 36 घंटों का निर्जला व्रत रखतीं हैं. छठ पूजा हर साल का​र्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को होती है. इस व्रत को छठ पूजा, सूर्य षष्‍ठी पूजा और डाला छठ के नाम से भी जाना जाता है.

पटना: जनता दल यूनाइटेड के प्रवेश प्रवक्ता और पूर्व विधान पार्षद डॉ रणवीर नंदन ने शनिवार को छठ व्रतियों (Chhath Puja 2022) के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया. छठ पूजन की सामग्री का वितरण बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के मंदिरी स्थित काठ पुल के निकट महादलित बस्ती में किया गया. वितरित किए गए पूजा सामग्रियों में सूप, दउरा और फल-फूल शामिल था.

यह भी पढ़ें: लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व पर बाजार में रौनक, महंगाई के बावजूद लोग कर रहे हैं जमकर खरीदारी

छठव्रतियों के बीच पूजा सामग्री का वितरण: इससे पहले रणवीर नंदन ने बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के दूसरा देवी स्थान पर छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्रियों का वितरण किया. इस अवसर पर पाटलिपुत्र जदयू सेक्टर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, जनता दल यूनाइटेड के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कमल नोपानी, महबूब सिद्दीकी, तूफानी राम समेत कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

छठ के दूसरे दिन खरना की तैयारी : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर बिहार समेत उत्तर भारत में उत्साह का माहौल है. आज इस चार दिवसीय पर्व का दूसरा दिन है. दूसरे दिन को खरना व्रत (Second Day Kharna Of Chhath Puja) के नाम से जाना जाता है. छठ का त्योहार व्रतियां 36 घंटों का निर्जला व्रत रखतीं हैं. छठ पूजा हर साल का​र्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को होती है. इस व्रत को छठ पूजा, सूर्य षष्‍ठी पूजा और डाला छठ के नाम से भी जाना जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.