पटना: जेडीयू संसदीय बोर्ड (JDU Parliamentary Board National) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आज एक बार फिर से मीडिया से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उपेंद्र कुशवाहा ने साफ कहा कि पार्टी नहीं छोड़ेंगे. नीतीश कुमार के बुलाने पर जेडीयू में आए हैं, ऐसा नहीं है तो नीतीश कुमार अपने बच्चे की कसम खा लें. हम भी कसम खाते हैं, अपने बच्चों की. उपेंद्र कुशवाहा के इसी तरह के कई आरोपों पर जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU State President Umesh Kushwaha) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा शहीद होने की कोशिश कर रहे हैं, शहीद होना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- Upendra Kushwaha Vs Nitish: 'मैं अपनी मर्जी से JDU में आया..नीतीश जी कसम खाएं..' उपेंद्र कुशवाहा का CM पर बड़ा हमला
उपेंद्र कुशवाहा के आरोपों पर उमेश कुशवाहा का पलटवार : उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा शहीद होने की कोशिश कर रहे हैं, शहीद होना चाहते हैं. उपेंद्र कुशवाहा के आरोप पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा बताएं पार्टी के लिए उन्होंने क्या बढ़-चढ़कर काम किया है?. उपेंद्र कुशवाहा की क्या मंशा है?. इस पर उमेश कुशवाहा का कहना है कि उनकी क्या मंशा है?, साफ है, वे शहीद होना चाहते हैं. उपेंद्र कुशवाहा के इस आरोप पर कि अमर शहीद जगदेव की जयंती मनाने से भी पार्टी मना कर रही है. इस पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि जब जेडीयू पूरे बिहार में कार्यक्रम कर रही हैं और पार्टी कार्यालय में भी कार्यक्रम करेगी तो फिर अलग से कार्यक्रम करने का क्या मतलब है?.
'जब भी बेरोजगार हुए हैं, शुरू से देखिए हमारे नेता ने किस प्रकार से उन्हें सम्मान दिया है. उपेंद्र कुशवाहा कह रहे हैं कि पार्टी कमजोर हो गई है. सदस्यता अभियान देखिए, पहले 43 लाख ही सदस्य होते थे. इस बार 7500000 सदस्य हो गए हैं. उपेंद्र कुशवाहा को तो बताना चाहिए कि 50000 फॉर्म ले गए थे कितना जमा किए हैं.' - उमेश कुशवाहा, बिहार जेडीयू अध्यक्ष
उपेंद्र कुशवाहा के बयान से JDU में मची है खलबली : क्या पार्टी उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ कोई एक्शन लेगी, इस सवाल के जवाब में उमेश कुशवाहा ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा खुद तय करें की उनको क्या करना है?. जेडीयू के अंदर सब कुछ ठीक नहीं है. उपेंद्र कुशवाहा लगातार पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़ा कर रहे हैं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से भी उपेंद्र कुशवाहा को जहां जाना चाहते हैं, जाने के लिए बार-बार कहा जा रहा है. लेकिन उपेंद्र कुशवाहा ने साफ कर दिया है कि पार्टी किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे.
उपेंद्र कुशवाहा ने CM नीतीश पर लगाए आरोप : गौरतलब है कि पटना में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार पर आरोपों की झड़ी लगा दी. उन्होंने कहा कि हमसे कहा जा रहा है कि 2 फरवरी को जगदेव बाबू की जयंती ना मनाएं. पार्टी की ओर से कहा जा रहा है कि इस कार्यक्रम को मत कीजिए. बता दें कि अमर शहीद जगदेव प्रसाद की 100वीं जयंती 2 फरवरी को है. प्रदेश भर में कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है.