ETV Bharat / state

जेडीयू की बिहार यात्रा का दूसरा चरण, 16 दिसंबर को निकलेंगे उमेश कुशवाहा - etv news bihar

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा एक बार फिर बिहार यात्रा (Jdu Bihar Yatra From 16 December) पर निकलने वाले हैं. इस दौरान वो लोगों से बातचीत कर फीडबैक लेंगे और उसी के अनुसार पार्टी को और मजबूत करने की रणनीति तैयार की जाएगी.

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 3:07 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के बाद से जदयू संगठन की मजबूती के लिए (yatra for JDU party strength) सबसे ज्यादा जोर दे रहा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता लगातार बिहार की यात्रा कर फीडबैक ले रहे हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha on Bihar Yatra) पहले चरण की यात्रा पूरी कर अब दूसरे चरण की यात्रा 16 दिसंबर से शुरू करने वाले हैं.

ये भी पढ़ेंः वैशाली: राज्यपाल फागू चौहान पहुंचे बाबा हरिहर नाथ मंदिर, 12 से ज्यादा आचार्यों ने कराई विशेष पूजा

पार्टी के वरिष्ठ नेता जेडीयू संगठन को मजबूत करने के लिए यात्रा कर रहे हैं. बिहार यात्रा पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि इस बार सहरसा, मधेपुरा और सुपौल का दौरा करेंगे. इस दौरान वो लोगों से बात कर फीडबैक लेंगे और सरकार के कामों को भी लोगों को बताएंगे.

देखें वीडियो

उमेश कुशवाहा ने एक चरण की यात्रा पहले ही पूरी कर ली है. उस दौरान जो फीडबैक मिला, उसे वो पार्टी को बता चुके हैं. अब दूसरे चरण की यात्रा 16 दिसंबर से 19 दिसंबर तक करने वाले हैं. उमेश कुशवाहा के अनुसार पहले चरण की यात्रा में कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखा था. इस बार भी कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ यात्रा में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ेंः पटना में नवनिर्वाचित मुखिया की हत्‍या, अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलियों से भूना

जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संगठन की मजबूती को लेकर लगातार वो कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं. पार्टी में दूसरे दल के कई नेता शामिल भी हो रहे हैं. पार्टी में सब के मान सम्मान का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी 16 दिसंबर के बाद यात्रा की शुरुआत कर सकते हैं और तैयारी चल रही है. हालांकि अभी तक तिथि की घोषणा नहीं हुई है. संगठन की मजबूती के लिए एक बार फिर से पार्टी नेताओं के यात्रा का कार्यक्रम बनने लगा है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के बाद से जदयू संगठन की मजबूती के लिए (yatra for JDU party strength) सबसे ज्यादा जोर दे रहा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता लगातार बिहार की यात्रा कर फीडबैक ले रहे हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha on Bihar Yatra) पहले चरण की यात्रा पूरी कर अब दूसरे चरण की यात्रा 16 दिसंबर से शुरू करने वाले हैं.

ये भी पढ़ेंः वैशाली: राज्यपाल फागू चौहान पहुंचे बाबा हरिहर नाथ मंदिर, 12 से ज्यादा आचार्यों ने कराई विशेष पूजा

पार्टी के वरिष्ठ नेता जेडीयू संगठन को मजबूत करने के लिए यात्रा कर रहे हैं. बिहार यात्रा पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि इस बार सहरसा, मधेपुरा और सुपौल का दौरा करेंगे. इस दौरान वो लोगों से बात कर फीडबैक लेंगे और सरकार के कामों को भी लोगों को बताएंगे.

देखें वीडियो

उमेश कुशवाहा ने एक चरण की यात्रा पहले ही पूरी कर ली है. उस दौरान जो फीडबैक मिला, उसे वो पार्टी को बता चुके हैं. अब दूसरे चरण की यात्रा 16 दिसंबर से 19 दिसंबर तक करने वाले हैं. उमेश कुशवाहा के अनुसार पहले चरण की यात्रा में कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखा था. इस बार भी कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ यात्रा में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ेंः पटना में नवनिर्वाचित मुखिया की हत्‍या, अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलियों से भूना

जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संगठन की मजबूती को लेकर लगातार वो कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं. पार्टी में दूसरे दल के कई नेता शामिल भी हो रहे हैं. पार्टी में सब के मान सम्मान का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी 16 दिसंबर के बाद यात्रा की शुरुआत कर सकते हैं और तैयारी चल रही है. हालांकि अभी तक तिथि की घोषणा नहीं हुई है. संगठन की मजबूती के लिए एक बार फिर से पार्टी नेताओं के यात्रा का कार्यक्रम बनने लगा है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.