पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई मौकों पर कह चुके हैं कि समय से पहले लोकसभा चुनाव हो सकते हैं. इसको लेकर पिछले दिनों जेडीयू ने सभी कार्यकर्ताओं की ताबड़तोड़ बैठक भी की. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने बिहार दौरे के दौरान बड़ा बयान देते हुए कहा कि बिहार का चुनाव समय से पहले होगा. इस बयान के बाद से ही बिहार का राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. जेडीयू का दावा है कि कभी भी चुनाव हो पार्टी तैयार है.
पढ़ें- 'बिहार में होने वाले हैं चुनाव..जल्द बनेगी मोदी के नेतृत्व में सरकार'.. गृह मंत्री Amit Shah का दावा
'चुनाव के लिए तैयार है JDU'- उमेश कुशवाहा: वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को चैलेंज किया कि यदि हिम्मत है तो इस्तीफा देकर चुनाव में आ जाएं. इस पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि हम लोग भाजपा नेताओं के बयान पर ध्यान नहीं देते हैं. साथ ही उमेश कुशवाहा ने कहा कि अगर अमित शाह चुनाव कराना चाहते हैं तो हम लोग हमेशा पूरी तरह से तैयार हैं.
"जब से इंडिया गठबंधन बना है, बीजेपी के लोग परेशान हैं बेचैन हैं और अनाप-शनाप बोल रहे हैं. पहले तो बताएं कि 2014 और 2019 में किए गए वादों का क्या हुआ? जनता से वादा किया गया था कि बेरोजगारी मिटाएंगे, 2 करोड़ नौकरी देंगे और चौकीदार की तरह देश की सेवा करेंगे. लेकिन आज पीएम मोदी सब कुछ बेच रहे हैं."- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू
'देश को बेच रहे हैं पीएम मोदी': उमेश कुशवाहा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि सब कुछ बेचने लगेंगे. ट्रेन, एयरपोर्ट बेच दिए और सभी भारतीयों को कर्जदार बना दिए. वहीं अपने पूंजीपति मित्रों को मालामाल बना रहे हैं. उमेश कुशवाहा ने कहा कि चाहे लोकसभा चुनाव हो या बिहार का विधानसभा चुनाव हमलोग तैयार हैं. 2024 में इंडिया गठबंधन की जीत तय है. हाल के चुनाव परिणाम से बीजेपी में बेचैनी है.
सम्राट चौधरी से उमेश कुशवाहा का सवाल: सम्राट चौधरी के यह कहने पर कि हिम्मत है तो इस्तीफा देकर नीतीश कुमार चुनाव में आ जाएं, उमेश कुशवाहा ने कहा मुख्यमंत्री उन्होंने बना दिया है क्या? आखिर क्यों पगला रहे हैं? उमेश कुशवाहा ने कहा हिम्मत है तो उनके गृह मंत्री अमित शाह को बताना चाहिए कि उन्होंने जो वादा किया था उसका क्या हुआ?