ETV Bharat / state

'RJD में पद तो परिवार से बाहर नहीं जाएगा, कम से कम संपत्ति का अधिकार तो दूसरों को सौंप दें'

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरजेडी पर हमला बोला (Neeraj Kumar attacks RJD) है. उन्होंने कहा कि ये तो तय है कि पार्टी से जुड़ा पद परिवार में ही रहेगा, लेकिन पार्टी की संपत्ति का अधिकार श्याम रजक और उदय नारायण चौधरी जैसे दलित नेताओं को सौंप दिया जाए या फिर जिन पर विश्वास हो चाहे जगदानंद सिंह ही क्यों न हो, उन्हें ही सौंप दें.

नीरज कुमार ने आरजेडी पर हमला बोला
नीरज कुमार ने आरजेडी पर हमला बोला
author img

By

Published : Feb 10, 2022, 3:06 PM IST

पटना: राजधानी पटना के होटल मौर्या में आज राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी (RJD National Executive Meeting) की बैठक हो रही है. इसको लेकर सत्ताधारी दलों ने निशाना साधा है. इसी क्रम में जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार (JDU Spokesperson Neeraj Kumar) ने तंज कसते हुए कहा कि वैसे तो यह आरजेडी का अंदरूनी मामला है लेकिन इतना तय है पार्टी का कोई भी पद परिवार के बाहर नहीं जाएगा. ऐसे में कम से कम पार्टी की जो संपत्ति है, उसे तो अन्य नेताओं को सौंप दिया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: BJP-JDU के बीच बढ़ते तनाव के बीच PM मोदी का सीजफायर, 'नीतीश कुमार समाजवादी.. लालू परिवारवादी'

नीरज कुमार ने कहा कि आरजेडी की जो संपत्ति है, उसका अधिकार श्याम रजक और उदय नारायण चौधरी जैसे दलित नेताओं को सौंप दें या फिर जिन पर विश्वास हो चाहे जगदानंद सिंह ही क्यों न हो, उन्हें ही सौंप दें.

दरअसल आरजेडी के राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर आगे की रणनीति तैयार होगी और चुनाव भी होगा लेकिन साफ है कि लालू परिवार में ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद रहना है और इसी को लेकर नीरज ने एक तरह से अभी से ही तंज कसना शुरू कर दिया है. यह उम्मीद जताई है कि राष्ट्रीय अधिवेशन में जरूर यह फैसला लिया जाएगा कि आरजेडी की संपत्ति है, वह पार्टी नेताओं को सौंप दी जाएगी.

आपको बताएं कि राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अगले सत्र (2022-2025) के संगठनात्मक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए उदय नारायण चौधरी को राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी एवं चित्तरंजन गगन सहायक राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी बनाये गए हैं. इस बैठक में राज्य और देश की वर्तमान स्थिति पर चर्चा हुई, जिसके बाद आर्थिक और राजनीतिक समेत कई प्रस्ताव पारित हुए. वहीं राजद सुप्रीमो लालू यादव के पटना आगमन पर राजद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. राजद कार्यालय को खूब सजाया गया है.

ये भी पढ़ें: PM के मुंह से CM की तारीफ सुन गदगद हुए जेडीयू नेता, फिर कहा- 'देश के प्रधान बिहार पर दें ध्यान'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राजधानी पटना के होटल मौर्या में आज राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी (RJD National Executive Meeting) की बैठक हो रही है. इसको लेकर सत्ताधारी दलों ने निशाना साधा है. इसी क्रम में जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार (JDU Spokesperson Neeraj Kumar) ने तंज कसते हुए कहा कि वैसे तो यह आरजेडी का अंदरूनी मामला है लेकिन इतना तय है पार्टी का कोई भी पद परिवार के बाहर नहीं जाएगा. ऐसे में कम से कम पार्टी की जो संपत्ति है, उसे तो अन्य नेताओं को सौंप दिया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: BJP-JDU के बीच बढ़ते तनाव के बीच PM मोदी का सीजफायर, 'नीतीश कुमार समाजवादी.. लालू परिवारवादी'

नीरज कुमार ने कहा कि आरजेडी की जो संपत्ति है, उसका अधिकार श्याम रजक और उदय नारायण चौधरी जैसे दलित नेताओं को सौंप दें या फिर जिन पर विश्वास हो चाहे जगदानंद सिंह ही क्यों न हो, उन्हें ही सौंप दें.

दरअसल आरजेडी के राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर आगे की रणनीति तैयार होगी और चुनाव भी होगा लेकिन साफ है कि लालू परिवार में ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद रहना है और इसी को लेकर नीरज ने एक तरह से अभी से ही तंज कसना शुरू कर दिया है. यह उम्मीद जताई है कि राष्ट्रीय अधिवेशन में जरूर यह फैसला लिया जाएगा कि आरजेडी की संपत्ति है, वह पार्टी नेताओं को सौंप दी जाएगी.

आपको बताएं कि राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अगले सत्र (2022-2025) के संगठनात्मक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए उदय नारायण चौधरी को राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी एवं चित्तरंजन गगन सहायक राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी बनाये गए हैं. इस बैठक में राज्य और देश की वर्तमान स्थिति पर चर्चा हुई, जिसके बाद आर्थिक और राजनीतिक समेत कई प्रस्ताव पारित हुए. वहीं राजद सुप्रीमो लालू यादव के पटना आगमन पर राजद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. राजद कार्यालय को खूब सजाया गया है.

ये भी पढ़ें: PM के मुंह से CM की तारीफ सुन गदगद हुए जेडीयू नेता, फिर कहा- 'देश के प्रधान बिहार पर दें ध्यान'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.