ETV Bharat / state

'लखीसराय गोलीकांड मामले में दोषी पर होगी कड़ी कार्रवाई', JDU प्रवक्ता ने BJP को दी अपने गिरेबान में झांकने की सलाह - ETV BHARAT BIHAR

Lakhisarai Firing Case:लखीसराय गोलीकांड मामले में जहां बीजेपी सरकार पर हमलावर है तो वहीं जदयू ने पलटवार किया है. जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि बीजेपी को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. मणिपुर में उन्हें राक्षस राज और दानव राज दिखेगा.

जदयू का बीजेपी पर हमला
जदयू का बीजेपी पर हमला
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 20, 2023, 1:04 PM IST

Updated : Nov 20, 2023, 1:25 PM IST

जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा का बयान

पटना: लखीसराय में एक ही परिवार के 6 लोगों को गोलियों से भून दिए जाने के मामले में बीजेपी सरकार पर निशाना साध रही है. वहीं जदयू के नेता सरकार के बचाव में उतर आए हैं. जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि लखीसराय से जो घटना निकलकर आ रही है वह दुखद है दुर्भाग्यपूर्ण है.

जदयू का बीजेपी पर हमला: अभिषेक झा ने कहा कि पीड़ित परिवार जनों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं. अब तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार किसी सनकी व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया है. निजी वैमनस्य इसका बड़ा कारण है. जदयू प्रवक्ता ने कहा पुलिस और प्रशासन के लोग लगातार छापेमारी कर रहे हैं. जो भी दोषी है उन पर कड़ी कार्रवाई होगी. लेकिन ऐसी दुखद घटना पर भी भारतीय जनता पार्टी की ओर से ओछी और घटिया राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण है.

"हम पर आरोप लगाने से पहले उन्हें (बीजेपी) अपने अंदर झांक कर देखना चाहिए. मणिपुर में उन्हें राक्षस राज और दानव राज दिखेगा. उनके शासित प्रदेश महिलाओं के अपराध के मामले में सबसे अव्वल आते हैं. उनको जो कहना है कहते रहे लेकिन बिहार सरकार की प्राथमिकता में ऐसे मामलों में कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करना है."- अभिषेक झा, जदयू प्रवक्ता

  • लखीसराय में प्रशासनिक अराजकता के कारण वहां पूरी तरह से गुंडाराज स्थापित हो गया है।

    छठ महापर्व को लेकर इतने सुरक्षा के बीच एक ही परिवार के 06 लोगो को दिन दहाड़े गोली मारकर अपराधी फरार हो जाता है और प्रशासन मूकदर्शक बनी रहती है। सत्ता संरक्षित अपराधी को बचाने का खेल चल रहा है, इस… pic.twitter.com/N4dxL3VsmG

    — Vijay Kumar Sinha (@VijayKrSinhaBih) November 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विजय सिन्हा का सरकार पर हमला: लखीसराय में हुए गोलीकांड पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि "जब से गठबंधन की सरकार आई है, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट भी गलत आती है. थाना प्रभारी खुलकर अपराधियों के पक्ष में खड़े हैं. विजय सिन्हा ने लखीसराय मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बिहार में सत्तापोषित नरसंहार चल रहा है. सत्ता में बैठे लोग खुलकर नरसंहार कर रहे हैं."

क्या है पूरा मामला?: सोमवार की सुबह लखीसराय के कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ले में छठ घाट से अर्घ्य देकर लौट रही एक युवती के परिवार को सनकी युवक ने गोलियों से भून डाला. परिवार के छह लोगों को गोली मारी गई जिसमें से तीन की मौत हो गई जबकि तीन लोग अस्पताल में भर्ती हैं. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जाता है.

पढ़ें- बिहार में एक ही परिवार के 6 लोगों को गोलियों से भूना, लड़की समेत 3 की मौत, प्रेम प्रसंग का मामला

जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा का बयान

पटना: लखीसराय में एक ही परिवार के 6 लोगों को गोलियों से भून दिए जाने के मामले में बीजेपी सरकार पर निशाना साध रही है. वहीं जदयू के नेता सरकार के बचाव में उतर आए हैं. जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि लखीसराय से जो घटना निकलकर आ रही है वह दुखद है दुर्भाग्यपूर्ण है.

जदयू का बीजेपी पर हमला: अभिषेक झा ने कहा कि पीड़ित परिवार जनों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं. अब तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार किसी सनकी व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया है. निजी वैमनस्य इसका बड़ा कारण है. जदयू प्रवक्ता ने कहा पुलिस और प्रशासन के लोग लगातार छापेमारी कर रहे हैं. जो भी दोषी है उन पर कड़ी कार्रवाई होगी. लेकिन ऐसी दुखद घटना पर भी भारतीय जनता पार्टी की ओर से ओछी और घटिया राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण है.

"हम पर आरोप लगाने से पहले उन्हें (बीजेपी) अपने अंदर झांक कर देखना चाहिए. मणिपुर में उन्हें राक्षस राज और दानव राज दिखेगा. उनके शासित प्रदेश महिलाओं के अपराध के मामले में सबसे अव्वल आते हैं. उनको जो कहना है कहते रहे लेकिन बिहार सरकार की प्राथमिकता में ऐसे मामलों में कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करना है."- अभिषेक झा, जदयू प्रवक्ता

  • लखीसराय में प्रशासनिक अराजकता के कारण वहां पूरी तरह से गुंडाराज स्थापित हो गया है।

    छठ महापर्व को लेकर इतने सुरक्षा के बीच एक ही परिवार के 06 लोगो को दिन दहाड़े गोली मारकर अपराधी फरार हो जाता है और प्रशासन मूकदर्शक बनी रहती है। सत्ता संरक्षित अपराधी को बचाने का खेल चल रहा है, इस… pic.twitter.com/N4dxL3VsmG

    — Vijay Kumar Sinha (@VijayKrSinhaBih) November 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विजय सिन्हा का सरकार पर हमला: लखीसराय में हुए गोलीकांड पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि "जब से गठबंधन की सरकार आई है, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट भी गलत आती है. थाना प्रभारी खुलकर अपराधियों के पक्ष में खड़े हैं. विजय सिन्हा ने लखीसराय मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बिहार में सत्तापोषित नरसंहार चल रहा है. सत्ता में बैठे लोग खुलकर नरसंहार कर रहे हैं."

क्या है पूरा मामला?: सोमवार की सुबह लखीसराय के कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ले में छठ घाट से अर्घ्य देकर लौट रही एक युवती के परिवार को सनकी युवक ने गोलियों से भून डाला. परिवार के छह लोगों को गोली मारी गई जिसमें से तीन की मौत हो गई जबकि तीन लोग अस्पताल में भर्ती हैं. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जाता है.

पढ़ें- बिहार में एक ही परिवार के 6 लोगों को गोलियों से भूना, लड़की समेत 3 की मौत, प्रेम प्रसंग का मामला

Last Updated : Nov 20, 2023, 1:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.