पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में सभी गठबंधन वाले दलों में सीटों के बंटवारे पर चर्चा जोर हो गई है. एनडीए में इसे लेकर खींचतान की बातें सामने आ रही हैं. जेडीयू ने इस पर कहा कि सीटों के तालमेल के सवाल पर कहीं कोई असमंजस नहीं है. एनडीए के सभी दल नीतीश कुमार के नेतृत्व में बड़ी जीत की ओर आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन महागठबंधन में तेजस्वी यादव के अहंकार और स्वार्थ के कारण जरूर परेशानी है.
खुश हैं जेडीयू के नेता
बीजेपी कार्यसमिति में पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की फिर से घोषणा के बाद जेडीयू के नेता खुश हैं. जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि बिहार एनडीए में विधानसभा चुनाव को लेकर किसी तरह की कोई असमंजस की स्थिति नहीं है. उन्होंने कहा कि एनडीए के घटक दल कौन कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगें इसका भी ऐलान जल्द होगा.
'महागठबंधन बड़ी पराजय की ओर अग्रसर'
राजीव रंजन ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए बड़ी जीत की ओर आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सीटों के तालमेल पर जरूर समस्या है. आरजेडी के अहंकार और दिशाहीनता की वजह से महागठबंधन एक बड़ी पराजय की ओर अग्रसर है.
आरजेडी पर हमला
बता दें कि जीतन राम मांझी के महागठबंधन छोड़ने के बाद सत्ताधारी दल जेडीयू को आरजेडी पर हमला करने का मौका मिल गया है. इसके साथ ही महागठबंधन के अंदर दलों के बीच भी तालमेल पर जिच कायम है.