पटनाः जदयू संगठन में लगातार बदलाव किए जा रहे हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने के बाद लोकसभा प्रभारी और जिला अध्यक्ष में भी बड़े पैमाने पर बदलाव किए गए. जिला प्रवक्ता भी बनाए गए हैं और अब 243 विधानसभा में प्रभारी की घोषणा हुई है.
ये भी पढ़ें- 'फुल इज्जत' के चक्कर में फूटा तेजप्रताप का गुस्सा, 'अंकल' को ही सुना दी थी खरी-खोटी
विधानसभा चुनाव के बाद संगठन को मजबूत करने पर जोर
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के पटना पहुंचने के बाद पार्टी के कोर कमेटी की बैठक हुई. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी शामिल हुए और उसके बाद विधानसभा प्रभारियों की सूची को अंतिम रूप दिया गया. उसे जारी भी किया गया है. इसके साथ ही पार्टी ने महिला अध्यक्ष और युवा के साथ अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और प्रभारी की सूची भी जारी कर दी है. पार्टी ने इस बार दक्षिण और उत्तर बिहार को दो भागों में इन दोनों पदों को बांटा है.
मिशन संगठन पर जोर
विधानसभा प्रभारियों की सूची में क्षेत्रीय समीकरण का तो ध्यान रखा ही गया है. लवकुश समीकरण पर भी जोर दिया गया है. साथ ही युवा चेहरे को भी बड़ी संख्या में मौका पार्टी ने दिया है. विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद जदयू अपने मिशन संगठन पर सबसे ज्यादा जोर दे रहा है.
20 फरवरी से शुरू होगा प्रशिक्षण
पार्टी में 20 फरवरी से प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शुरू होना है. लोकसभा प्रभारियों, सभी जिला अध्यक्ष और जिला प्रवक्ताओं को पहले प्रशिक्षित किया जाएगा. इसके बाद विधानसभा प्रभारियों के साथ अन्य प्रकोष्ठ अध्यक्ष और प्रभारियों को भी प्रशिक्षण देने की तैयारी है.