पटनाः अरूणाचल प्रदेश में जेडीयू विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद से बयानबाजी का दौर जारी है. आरजेडी के कई नेता नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल होने का सुझाव देते नजर आए. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार को दिए जा रहे ऑफर पर कहा कि हम लोग किसी के पास दरख्वास्त लेकर नहीं गए हैं. साथ ही उन्होंने कोरोना वैक्सीन को लेकर कहा कि यह मानव का टीका है.
"हमारे नेता नीतीश कुमार अपनी ताकत से आगे बढ़ेंगे. हमारी अपनी ताकत है और इसकी बदौलत हम आगे रहेंगे. हमलोग किसी के पास दरख्वास्त लेकर खड़े नहीं हैं."- आरसीपी सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू
'नीतीश कुमार ने कोरोना महामारी के समय किया बेहतर काम'
जेडीयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कोरोना महामारी के टीका को लेकर कहा कि बिहार में सबका मुफ्त में टीकाकरण किया जाएगा. उन्होंने कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह के टीका को बीजेपी का बताने पर कहा कि टीका किसी पार्टी का नहीं होता यह मानव के लिए है. आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने कोरोना महामारी के समय बेहतर काम किया है. उन्होंने कहा कि बात चाहे मॉर्टैलिटी रेट, जांच या बचाव की हो, मुख्यमंत्री ने काफी अच्छा काम किया है.
मनाई गई सावित्री बाई फुले की जयंती
आरसीपी सिंह ने कहा कि कोरोना का टीका विकसित करना आसान नहीं था. इसमें कई साल लग जाते, लेकिन वैज्ञानिकों की मेहनत से यह जल्दी संभव हो पाया है. उन्होंने कहा कि मैं वैज्ञानिकों को इसके लिए बधाई देता हूं. इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बधाई देता हूं. जेडीयू कार्यालय में सावित्री बाई फुले की जयंती मनाई गई. इसमें पार्टी की परिवहन मंत्री शीला कुमारी के साथ बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी शामिल हुई.
जेडीयू विधायकों ने थामा बीजेपी का हाथ
बता दें कि अरूणाचल प्रदेश में जेडीयू के 7 में से 6 विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया. इसके बाद से विपक्षी दल बीजेपी पर गठबंधन धर्म पालन नहीं करने के आरोप लगा रहे हैं. साथ ही आरजेडी की ओर से कई बार नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल होने का सुझाव मिल चुका है.