पटनाः जिले में सबल पंचायत सक्रिय बूथ अभियान के तहत जदयू का बख्तियारपुर विधानसभा बूथ कार्यक्रम सम्मेलन आयोजित हुआ. इसका आयोजन दनियावां के हाई स्कूल मैदान में किया गया. इस मौके पर उद्योग मंत्री श्याम रजक, ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार और सूचना एवं जन संपर्क मंत्री नीरज कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
लोगों को बूथ स्तर तक जोड़ने पर चर्चा
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्टी के बूथ अध्यक्ष और सचिव को आगामी 2020 के विधानसभा चुनाव में बूथ स्तर तक लोगों को जोड़ने की चर्चा हुई. इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से किये गए कार्यों और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने की बात कही गई. वहीं, आगामी 19 जनवरी को बनाए जाने वाली मानव शृंखला की तैयारी को लेकर भी चर्चा की गई.
'राजद के कुनबे का होगा पिंड दान'
इस दौरान उद्योग मंत्री श्याम रजक ने प्रशांत किशोर के ट्वीट पर कहा कि ये उनका निजी विचार है, उसमें कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकता, मुख्यमंत्री जी पूरे मामले को खुद देख रहे हैं. वहीं, मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि 2020 विधानसभा चुनाव में कोई मुकाबले में नहीं है. 2020 में राजद और उसके कुनबे का पिंड दान होगा.
'एनडीए पूरे मजबूती के साथ बनाएगी सरकार'
ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री जल जीवन हरियाली योजना को सफलता के लिए आगामी 19 जनवरी को मानव शृंखला बनाई जाएगी. इसको लेकर उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से पंचायत स्तर तक तैयारी करने की बात कहीं. वहीं, उन्होंने राजद में मचे घमासान पर उन्होंने कहा कि वो तो लाठी लठैत की पार्टी है, 2020 में एनडीए पूरे मजबूती के साथ सरकार बनाएगी.