पटना: सत्ताधारी दल जदयू इन दिनों प्रखंड स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर रही है. आज 22 जिलों के प्रखंड अध्यक्षों को आज भी ट्रेनिंग दी जा रही है. एक तरफ बिहार में कोरोना के मामले रिकॉर्ड छू रहे हैं, राजधानी पटना में भी 5 महीनों के बाद सबसे ज्यादा कोरोना के केस सामने आए हैं और उसके बीच जदयू का प्रशिक्षण का कार्यक्रम चल रहा है.
कोरोना के बढ़ते मामले के बीच सरकार कई बड़े कदम उठा रही है. सार्वजनिक कार्यक्रमों पर भी रोक लग गया है, लेकिन जेडीयू और बीजेपी में लगातार कार्यक्रम हो रहे हैं. जदयू में 3 अप्रैल से ही 22 जिलों के प्रखंड अध्यक्षों का ट्रेनिंग का कार्यक्रम हो रहा है, जिसके चलते आज भी कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी जा रही है.
आरसीपी सिंह भी हैं मौजूद
यह प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम चल रहा है. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष से लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद है. इस कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रशिक्षकों को भी बुलाया गया है जो अलग-अलग विषयों पर प्रशिक्षण दे रहे हैं. वहीं, प्रशिक्षण ले रहे प्रखंड अध्यक्षों का कहना है कि पहले भी प्रशिक्षण का कार्यक्रम पार्टी में चलता था लेकिन इस बार ट्रेंड में बदलाव किया गया है.
'पहले सदस्यता अभियान और पार्टी को बूथ लेवल तक कैसे ले जाया जाए इस पर जोर रहता था, लेकिन अब सरकार की योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाना और जनता उसका लाभ कैसे लें इस पर जोर दिया जा रहा है'. ध्रुव शर्मा, परबत्ता प्रखंड अध्यक्ष, खगड़िया
प्रशिक्षण से पार्टी को धारदार बनाने की कोशिश
संगठन को मजबूत बनाने के साथ उसे धारदार बनाने की कोशिश भी जदयू में लगातार हो रही है. यही कारण है कि कोरोना के बावजूद प्रशिक्षण कार्यक्रम आज भी हो रहा है. हालांकि, आज प्रशिक्षण कार्यक्रम का अंतिम दिन है लेकिन आने वाले दिनों में विभिन्न प्रकोष्ठ के सदस्यों का भी प्रशिक्षण कार्यक्रम चलेगा.
यह भी पढ़ें: बिहार में बढ़ते कोरोना को देखते हुए सरकार ने लिए कई फैसले, पढ़ें रिपोर्ट
यह भी पढ़ें: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में वाणिज्य प्रकोष्ठ के राज्य कार्यकारिणी की बैठक