ETV Bharat / state

BJP के एजेंडे पर काम कर रहे PK, फुल पेज विज्ञापन के लिए कहां से आई राशि : ललन सिंह - Jan Suraj Padyatra

जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU National President Lalan Singh) ने पीके की पदयात्रा पर होने वाले खर्च पर सवाल उठाए हैं, उन्होंने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी के एजेंडे पर काम कर रहे हैं. वे जहां घूमना चाहें पूरे बिहार में घूमे कोई परेशानी नहीं है.

जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह
जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 2:10 PM IST

Updated : Oct 3, 2022, 2:30 PM IST

पटनाः चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Election Strategist Prashant Kishor) ने 2 अक्टूबर से जन सुराज पदयात्रा की शुरूआत की है और उनकी इस पदयात्रा पर सियासत भी शुरू हो गई है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh On PK Padyatra) ने पीके पर निशाना साधा है और कहा है कि वो बीजेपी के एजेंडे पर काम कर रहे हैं और जो खर्च हो रहा है, उस पर भी उन्होंने सवाल खड़ा किया है.


ये भी पढ़ें-बेतिया: गांधी जयंती पर भितिहारवा गांधी आश्रम से प्रशांत किशोर शुरू करेंगे पदयात्रा

JDU अध्यक्ष ललन सिंह का PK पर आरोप : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रशांत किशोर की पदयात्रा को लेकर कहा कि बिहार में कोई रोक नहीं है. सब आदमी घूम सकता है, ललन सिंह ने कहा कि वह आंकड़ा देते रहे हैं आंकड़ों का ही खेल करते हैं. ललन सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी के एजेंडे पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम लोग इतना दिन से पार्टी चला रहे हैं, लेकिन आज तक फुल पेज का विज्ञापन दिए हैं क्या. कहां से धन आ रहा है. कहां है सीबीआई और ईडी, तो जहां से स्रोत है उसी के कब्जे में सीबीआई और ईडी है.

"अब वह 25-30 वर्ष में बिहार में क्या काम हुआ है जानेंगे तब ना. बिहार में कितना दिन से हैं, बिहार में रहेंगे तब ना बिहार को जानेंगे. बिहार का बच्चा-बच्चा जानता है बिहार में क्या काम हुआ है. उनके सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है कि बिहार में क्या काम हुआ है"- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू

'विज्ञापन के लिए आखिर पैसा कहां से आ रहा है?' : कहां है सीबीआई और ईडी ललन सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर की ओर से अखबारों को फुल पेज का जो विज्ञापन दिया गया है, उसका नगद भुगतान किया गया है. यह सीबीआई और ईडी तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद यादव और विपक्षी दल के नेताओं के लिए है. वे जहां घूमना चाहें पूरे बिहार में घूमे कोई परेशानी नहीं हैं.

प्रशांत किशोर की 3500 KM की जन सुराज पदयात्रा : आपको बता दें कि सम्पूर्ण बिहार के लिए प्रशांत किशोर की पदयात्रा 3500 किलोमीटर की है. इसकी शुरूआत चंपारण से हुई है. यह पदयात्रा 12 से 15 महीने तक चलेगी. प्रशांत किशोर का नारा है अपने लिए और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य और नए बिहार के निर्माण के लिए पदयात्रा में शामिल हों. प्रशांत किशोर ने जन सुराज की शुरुआत विश्व की पहली गणतंत्र वैशाली से ही की थी.

पढ़ें-बेतिया: बापू की 150वीं जयंती पर BJP ने चंपारण से की गांधी संकल्प यात्रा की शुरुआत

पटनाः चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Election Strategist Prashant Kishor) ने 2 अक्टूबर से जन सुराज पदयात्रा की शुरूआत की है और उनकी इस पदयात्रा पर सियासत भी शुरू हो गई है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh On PK Padyatra) ने पीके पर निशाना साधा है और कहा है कि वो बीजेपी के एजेंडे पर काम कर रहे हैं और जो खर्च हो रहा है, उस पर भी उन्होंने सवाल खड़ा किया है.


ये भी पढ़ें-बेतिया: गांधी जयंती पर भितिहारवा गांधी आश्रम से प्रशांत किशोर शुरू करेंगे पदयात्रा

JDU अध्यक्ष ललन सिंह का PK पर आरोप : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रशांत किशोर की पदयात्रा को लेकर कहा कि बिहार में कोई रोक नहीं है. सब आदमी घूम सकता है, ललन सिंह ने कहा कि वह आंकड़ा देते रहे हैं आंकड़ों का ही खेल करते हैं. ललन सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी के एजेंडे पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम लोग इतना दिन से पार्टी चला रहे हैं, लेकिन आज तक फुल पेज का विज्ञापन दिए हैं क्या. कहां से धन आ रहा है. कहां है सीबीआई और ईडी, तो जहां से स्रोत है उसी के कब्जे में सीबीआई और ईडी है.

"अब वह 25-30 वर्ष में बिहार में क्या काम हुआ है जानेंगे तब ना. बिहार में कितना दिन से हैं, बिहार में रहेंगे तब ना बिहार को जानेंगे. बिहार का बच्चा-बच्चा जानता है बिहार में क्या काम हुआ है. उनके सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है कि बिहार में क्या काम हुआ है"- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू

'विज्ञापन के लिए आखिर पैसा कहां से आ रहा है?' : कहां है सीबीआई और ईडी ललन सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर की ओर से अखबारों को फुल पेज का जो विज्ञापन दिया गया है, उसका नगद भुगतान किया गया है. यह सीबीआई और ईडी तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद यादव और विपक्षी दल के नेताओं के लिए है. वे जहां घूमना चाहें पूरे बिहार में घूमे कोई परेशानी नहीं हैं.

प्रशांत किशोर की 3500 KM की जन सुराज पदयात्रा : आपको बता दें कि सम्पूर्ण बिहार के लिए प्रशांत किशोर की पदयात्रा 3500 किलोमीटर की है. इसकी शुरूआत चंपारण से हुई है. यह पदयात्रा 12 से 15 महीने तक चलेगी. प्रशांत किशोर का नारा है अपने लिए और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य और नए बिहार के निर्माण के लिए पदयात्रा में शामिल हों. प्रशांत किशोर ने जन सुराज की शुरुआत विश्व की पहली गणतंत्र वैशाली से ही की थी.

पढ़ें-बेतिया: बापू की 150वीं जयंती पर BJP ने चंपारण से की गांधी संकल्प यात्रा की शुरुआत

Last Updated : Oct 3, 2022, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.