ETV Bharat / state

वर्चुअल सम्मेलन में बोले आरसीपी सिंह- नीतीश कुमार जो कहते हैं, उसे पूरा करते हैं

author img

By

Published : Jul 18, 2020, 10:11 PM IST

बिहार में शनिवार से जदयू के वर्चुअल सम्मेलन की शुरुआत हो गई. इस दौरान आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार जो कहते हैं, उसे पूरा करते हैं.

patna
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह

पटना: जदयू के विधान सभावार वर्चुअल सम्मेलन का शनिवार से आगाज हुआ. इसके लिए वरिष्ठ नेताओं की चार टीमों की ओर से कुल 16 विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन हुए. इन टीमों का नेतृत्व क्रमश: जदयू के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) और राज्यसभा में दल के नेता आरसीपी सिंह, बिहार प्रदेश जदयू के अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य बशिष्ठ नारायण सिंह, ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव और लोकसभा में दल के नेता ललन सिंह ने किया.


हर बूथ तक जदयू का संगठन
राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) आरसीपी सिंह ने वाल्मीकिनगर से विधान सभावार वर्चुअल सम्मेलन का आगाज करते हुए कहा कि आज जदयू का संगठन हर बूथ तक है. संगठन-शक्ति की बदौलत हम कोरोना काल में भी लगातार लोगों के संपर्क में हैं. हमारे कार्यकर्ता आज सोशल मीडिया पर भी अन्य दलों से आगे हैं. आज चुनाव का विरोध वे लोग कर रहे हैं, जिनकी जमीन खिसक चुकी है.

जनता से जुड़े रहते हैं मुख्यमंत्री
आरसीपी सिंह ने कहा कि संवाद ही संगठन को जीवंत रखता है. हमारे कार्यकर्ता इस संवाद को बनाए रखें और अपने नेता के कार्यों को नीचे तक पहुंचाएं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा जनता से जुड़े रहते हैं. वे देश के एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने लगातार दस वर्षों तक जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम चलाया. उन्होंने कभी जनता दरबार नहीं लगाया. बल्कि स्वयं जनता के दरबार में रहे.

patna
वर्चुअल सम्मेलन में मौजूद नेता

बिहार का समावेशी विकास
आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने कभी जाति, धर्म, क्षेत्र, लिंग या भाषा के नाम पर भेदभाव नहीं किया. उनके नेतृत्व में बिहार का समावेशी विकास हुआ. 15 साल पहले इन सबको लेकर बिहार में तनाव पैदा किया जाता था. नीतीश कुमार जो कहते हैं, उसे पूरा करते हैं. वे छोटी और ओछी बात कभी नहीं करते. उनके हर काम में पारदर्शिता होती है और जदयू के हर कार्यकर्ता में उन्हीं का संस्कार है.

नीतीश कुमार ने पूरा किया वादा
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिजली, सड़क, नल का जल जैसे जितने वादे किए, उसे पूरा किया. अब उन्होंने वादा किया है कि हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाएंगे तो, अगली बार उसे भी पूरा करेंगे. पति-पत्नी के राज 2004-5 में बिहार के सभी विभागों का बजट मिलाकर 23 हजार 800 करोड़ था. आज नीतीश कुमार के राज में सिर्फ जल-जीवन-हरियाली अभियान का बजट ही 24 हजार करोड़ से अधिक है.

बिहार के लोग हैं परिश्रमी
आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार के लोगों में मेधा की कमी नहीं है. वे परिश्रमी भी हैं, मानव संसाधन की भी हमारे यहां कमी नहीं और नीतीश कुमार के रूप में हमारे पास शानदार नेतृत्व भी है. बिहार को विकसित बिहार बनने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती. हम सभी का दायित्व बनता है कि 2020 में पुन: उन्हें बिहार की बागडोर सौंपने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दें.

उपलब्धियों पर करें गर्व
सूचना और जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि जदयू के सभी कार्यकर्ता ‘मैं नीतीश कुमार हूँ’ का संकल्प लें. अपनी उपलब्धियों पर गर्व करें और विपक्ष को जोरदार जवाब दें. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के कार्यों को देखना हो तो कोरोना काल में उनके द्वारा किए गए कार्यों को ही देख लें. इस आपदा के समय उन्होंने बिहारवासियों के लिए 8538 करोड़ खर्च किए. बाकी राज्य हमसे कोसों पीछे हैं.

अति-पिछड़ों का सम्मान
परिवहन मंत्री संतोष निराला ने कहा कि 2005 में बिहार में अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण का जो बजट महज 40 करोड़ था, आज वो 15 अरब 80 करोड़ 5 लाख का है. आज अनगिनत योजनाएं हैं. जिससे वंचित समाज भी आज विकास की मुख्यधारा में है. वहीं सांसद चन्देश्वर चन्द्रवंशी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को जिस तरह मजबूती प्रदान की, उसे याद रखने की जरूरत है. उन्होंने अति-पिछड़ों के सम्मान और विकास के लिए काम किया और सत्ता में भागीदारी भी दी.

युवाओं को बनाया आत्मनिर्भर
विधायक अभय कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया है. आज बिहार के युवाओं के पास आगे बढ़ने के लिए अवसर की कमी नहीं है. हमलोगों को आज इन तमाम बातों को जन-जन तक ले जाने की जरूरत है. आरसीपी सिंह के नेतृत्व में पश्चिम चंपारण जिला के वाल्मीकिनगर, लौरिया, बेतिया और नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल सम्मेलन हुआ.

वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन
बता दें प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह के नेतृत्व में बक्सर जिला के बक्सर, डुमरांव, राजपुर और कैमूर के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन हुआ. उनकी टीम में सांसद और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री रामसेवक सिंह और मो. युनुस हुसैन हकीम शामिल रहे.

कई नेता हुए शामिल
ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में किशनगंज जिला के बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज और पूर्णिया के अमौर विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन हुआ. उनकी टीम में जल संसाधन मंत्री संजय झा, अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री रमेश ऋषिदेव, मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, विधानपार्षद तनवीर अख्तर और प्रदेश महासचिव प्रो. सुहेली मेहता शामिल रही.

ललन सिंह के नेतृत्व में वर्चुअल सम्मेलन
लोकसभा में दल के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के नेतृत्व में मुंगेर जिला के तारापुर और मुंगेर, लखीसराय के लखीसराय और शेखपुरा के बरबीघा विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन हुआ. उनकी टीम में मंत्री महेश्वर हजारी, मंत्री मदन सहनी और पूर्व सांसद कहकशां परवीन शामिल रही.

पटना: जदयू के विधान सभावार वर्चुअल सम्मेलन का शनिवार से आगाज हुआ. इसके लिए वरिष्ठ नेताओं की चार टीमों की ओर से कुल 16 विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन हुए. इन टीमों का नेतृत्व क्रमश: जदयू के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) और राज्यसभा में दल के नेता आरसीपी सिंह, बिहार प्रदेश जदयू के अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य बशिष्ठ नारायण सिंह, ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव और लोकसभा में दल के नेता ललन सिंह ने किया.


हर बूथ तक जदयू का संगठन
राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) आरसीपी सिंह ने वाल्मीकिनगर से विधान सभावार वर्चुअल सम्मेलन का आगाज करते हुए कहा कि आज जदयू का संगठन हर बूथ तक है. संगठन-शक्ति की बदौलत हम कोरोना काल में भी लगातार लोगों के संपर्क में हैं. हमारे कार्यकर्ता आज सोशल मीडिया पर भी अन्य दलों से आगे हैं. आज चुनाव का विरोध वे लोग कर रहे हैं, जिनकी जमीन खिसक चुकी है.

जनता से जुड़े रहते हैं मुख्यमंत्री
आरसीपी सिंह ने कहा कि संवाद ही संगठन को जीवंत रखता है. हमारे कार्यकर्ता इस संवाद को बनाए रखें और अपने नेता के कार्यों को नीचे तक पहुंचाएं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा जनता से जुड़े रहते हैं. वे देश के एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने लगातार दस वर्षों तक जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम चलाया. उन्होंने कभी जनता दरबार नहीं लगाया. बल्कि स्वयं जनता के दरबार में रहे.

patna
वर्चुअल सम्मेलन में मौजूद नेता

बिहार का समावेशी विकास
आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने कभी जाति, धर्म, क्षेत्र, लिंग या भाषा के नाम पर भेदभाव नहीं किया. उनके नेतृत्व में बिहार का समावेशी विकास हुआ. 15 साल पहले इन सबको लेकर बिहार में तनाव पैदा किया जाता था. नीतीश कुमार जो कहते हैं, उसे पूरा करते हैं. वे छोटी और ओछी बात कभी नहीं करते. उनके हर काम में पारदर्शिता होती है और जदयू के हर कार्यकर्ता में उन्हीं का संस्कार है.

नीतीश कुमार ने पूरा किया वादा
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिजली, सड़क, नल का जल जैसे जितने वादे किए, उसे पूरा किया. अब उन्होंने वादा किया है कि हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाएंगे तो, अगली बार उसे भी पूरा करेंगे. पति-पत्नी के राज 2004-5 में बिहार के सभी विभागों का बजट मिलाकर 23 हजार 800 करोड़ था. आज नीतीश कुमार के राज में सिर्फ जल-जीवन-हरियाली अभियान का बजट ही 24 हजार करोड़ से अधिक है.

बिहार के लोग हैं परिश्रमी
आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार के लोगों में मेधा की कमी नहीं है. वे परिश्रमी भी हैं, मानव संसाधन की भी हमारे यहां कमी नहीं और नीतीश कुमार के रूप में हमारे पास शानदार नेतृत्व भी है. बिहार को विकसित बिहार बनने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती. हम सभी का दायित्व बनता है कि 2020 में पुन: उन्हें बिहार की बागडोर सौंपने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दें.

उपलब्धियों पर करें गर्व
सूचना और जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि जदयू के सभी कार्यकर्ता ‘मैं नीतीश कुमार हूँ’ का संकल्प लें. अपनी उपलब्धियों पर गर्व करें और विपक्ष को जोरदार जवाब दें. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के कार्यों को देखना हो तो कोरोना काल में उनके द्वारा किए गए कार्यों को ही देख लें. इस आपदा के समय उन्होंने बिहारवासियों के लिए 8538 करोड़ खर्च किए. बाकी राज्य हमसे कोसों पीछे हैं.

अति-पिछड़ों का सम्मान
परिवहन मंत्री संतोष निराला ने कहा कि 2005 में बिहार में अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण का जो बजट महज 40 करोड़ था, आज वो 15 अरब 80 करोड़ 5 लाख का है. आज अनगिनत योजनाएं हैं. जिससे वंचित समाज भी आज विकास की मुख्यधारा में है. वहीं सांसद चन्देश्वर चन्द्रवंशी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को जिस तरह मजबूती प्रदान की, उसे याद रखने की जरूरत है. उन्होंने अति-पिछड़ों के सम्मान और विकास के लिए काम किया और सत्ता में भागीदारी भी दी.

युवाओं को बनाया आत्मनिर्भर
विधायक अभय कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया है. आज बिहार के युवाओं के पास आगे बढ़ने के लिए अवसर की कमी नहीं है. हमलोगों को आज इन तमाम बातों को जन-जन तक ले जाने की जरूरत है. आरसीपी सिंह के नेतृत्व में पश्चिम चंपारण जिला के वाल्मीकिनगर, लौरिया, बेतिया और नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल सम्मेलन हुआ.

वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन
बता दें प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह के नेतृत्व में बक्सर जिला के बक्सर, डुमरांव, राजपुर और कैमूर के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन हुआ. उनकी टीम में सांसद और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री रामसेवक सिंह और मो. युनुस हुसैन हकीम शामिल रहे.

कई नेता हुए शामिल
ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में किशनगंज जिला के बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज और पूर्णिया के अमौर विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन हुआ. उनकी टीम में जल संसाधन मंत्री संजय झा, अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री रमेश ऋषिदेव, मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, विधानपार्षद तनवीर अख्तर और प्रदेश महासचिव प्रो. सुहेली मेहता शामिल रही.

ललन सिंह के नेतृत्व में वर्चुअल सम्मेलन
लोकसभा में दल के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के नेतृत्व में मुंगेर जिला के तारापुर और मुंगेर, लखीसराय के लखीसराय और शेखपुरा के बरबीघा विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन हुआ. उनकी टीम में मंत्री महेश्वर हजारी, मंत्री मदन सहनी और पूर्व सांसद कहकशां परवीन शामिल रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.