पटनाः बिहार की राजधानी पटना में जेडीयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक (JDU National Council Meeting) हो रही है. इसको लेकर पार्टी दफ्तर में गहमागहमी है. इस दौरान ललन सिंह को एक बार फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर ध्वनि मत से सहमित बनी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा (JDU leader Upendra Kushwaha), राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और महासचिव केसी त्यागी समेत कई बड़े चेहरे कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि संगठन के चुनाव की समाप्ति को लेकर बैठक होगी.
ये भी पढ़ेंः पटना में जेडीयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक की तैयारी, 10 दिसंबर को जुटेंगे देशभर के नेता
कुढ़नी उपचुनाव में हार के कारणों पर भी होगा मंथन : बैठक से पहले जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कुछ मुद्दे हैं, उन मुद्दों पर भी बातचीत होगी. वहीं जब उनसे पूछा गया कि उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी आप लोगों पर हमलावर है तो उन्होंने कहा कि उनलोगों से पूछिए कि दिल्ली का नगर निगम चुनाव हार गए, हिमाचल हार गए और हारकर भी जश्न मना रहे हैं. आरजेडी नेता अनिल सहनी की ओर से मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगने पर उन्होंने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत विचार है.
"संगठन के चुनाव की समाप्ति को लेकर बैठक होगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन की भी घोषणा होगी. बीजेपी दिल्ली का नगर निगम चुनाव हार गई. हिमाचल हार गई और हारकर भी जश्न मना रही है. जहां तक आरजेडी नेता अनिल सहनी द्वारा मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगने की बात है कि यह उनका व्यक्तिगत विचार है"- उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, जेडीयू संसदीय बोर्ड
JDU राष्ट्रीय परिषद की बैठक में क्या होगा? : राष्ट्रीय परिषद की बैठक पर जनता दलयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि आज कई मुद्दों पर बातचीत होगी और बातचीत के बाद आपको पूरे मामले की जानकारी दी जाएगी सभी लोग अपनी-अपनी बात बताएंगे उन्होंने कहा कि हर मुद्दे पर चर्चा होगी उसके बाद आपको जानकारी दी जाएगी. ललन सिंह ने उपचुनाव के नतीजे पर कहा कि जाकर पूछिए दिल्ली और हिमाचल हार गए. जब उनसे पूछा गया कि बीजेपी कह रही है कि 2024 बाकी है तो उन्होंने कहा कि 2024 में क्या होगा, उन्हीं से जाकर पूछिए उनको पता चल जाएगा.
BJP पर क्यों भड़के केसी त्यागी? : इस दौरान जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने भी बीजेपी पर हमला बोला. बीजेपी ने यह कहा था कि जेडीयू के तमाम विधायक हमारे संपर्क में हैं, उस पर केसी त्यागी ने कहा कि बीजेपी के विधायक मेरे भी संपर्क में हैं. ऐसे आरोपों कार्य से सवालो का हम कैसे जवाब दें, यह तो निम्न स्तर के आरोप और प्रत्यारोप हैं. कोई वैचारिक बात हो सिद्धांत की बात हो कोई कार्यक्रम हो तो उस पर हम प्रतिक्रिया दे सकते हैं.
कुढ़नी में हार पर होगी चर्चाः राष्ट्रीय परिषद की बैठक में कुढ़नी उपचुनाव में जेडीयू को मिली करारी हार पर चर्चा होना तय है. कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में जेडीयू को करारी हार मिली है और राष्ट्रीय परिषद की बैठक में इस पर चर्चा होना तय माना जा रहा है. क्योंकि नीतीश कुमार के महागठबंधन में जाने के बाद जदयू का यह पहला चुनाव था और नीतीश कुमार सहित महागठबंधन के कई नेता ने चुनाव प्रचार किया था. पार्टी ने पूरी ताकत लगाई थी, लेकिन सफलता नहीं मिली.
राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन पर लगेगी मुहरः जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का कहना है कि राष्ट्रीय परिषद की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के चयन पर मुहर लगेगी. राष्ट्रीय परिषद में ढाई सौ के करीब सदस्य हैं और सभी इस बैठक में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता इस बैठक में मौजूद रहेंगे और राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा होगी. सभी राज्यों से जेडीयू के नेता भी इसमें भाग लेने आएंगे.
दिल्ली में होने वाली थी बैठकः प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने राष्ट्रीय परिषद की और खुला अधिवेशन की होने वाली बैठक के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 2024 और 2025 के लिए रणनीति तो बनेगी ही साथ हैं अन्य राष्ट्रीय स्तर के मुद्दे भी तय होंगे. पहले दिल्ली में राष्ट्रीय परिषद की बैठक और खुला अधिवेशन होने वाला था. पटना में कराने के पीछे उमेश कुशवाहा ने कहा कि दिल्ली में जगह नहीं मिला. इसी कारण यहां कराया जा रहा है और यह हम लोगों के लिए बड़ी बात है.
राष्ट्रीय परिषद की बैठक के साथ अधिवेशन का आयोजनः पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में यह अधिवेशन होगा. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह 2023 और 2024 की रणनीति की चर्चा करेंगे. 2023 के शुरुआत में ही नागालैंड में चुनाव होना है. उसकी जिम्मेवारी ललन सिंह को मिलना तय है. साथ ही कई राज्यों में चुनाव होंगे. इसमें जेडीयू उम्मीदवार उतार सकता है. इसके साथ 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भी एक बार फिर से नीतीश कुमार को विपक्षी एकजुटता की कमान सौंपी जाएगी.