ETV Bharat / state

JDU MLC Radha Charan Sah: 'छापा पड़ना सौभाग्य की बात, पाई-पाई का दे रहा हूं हिसाब'

अपने आवास पर आईटी की छापेमारी के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए जेडीयू एमएलसी राधाचरण साह ने कहा कि जो इनकम टैक्स विभाग पूछताछ कर रहा है, हम उसे सहयोग कर रहे हैं. उसके अधिकारी भी हमें सहयोग कर रहे हैं. अभी तक एक मोटरसाइकिल भी बेनामी नहीं मिली है, संपत्ति की बात तो अलग है.

author img

By

Published : Feb 13, 2023, 2:37 PM IST

जदयू के एमएलसी राधाचरण शाह
जदयू एमएलसी राधाचरण साह
जदयू एमएलसी राधाचरण साह

पटनाः जदयू एमएलसी राधाचरण साह के यहां इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 4 दिनों तक छापामारी की है. छापामारी के बाद आज जदयू के एमएलसी राधाचरण साह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी ने हमें सहयोग किया है. जहां जो कागजात मांगा गया जो कुछ पूछा गया, हमने उसका जवाब दिया है. कहीं कोई दिक्कत नहीं है. हमारा व्यापार बिहार सहित कई राज्यों में है, इसको लेकर छानबीन की जा रही है. कहीं से भी अगर कुछ कहा जा रहा है, हम लोग उसका जवाब दे रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः IT Raid in bihar: जलेबी की दुकान से धन्ना सेठ का सफर, JDU MLC राधाचरण शाह की कुंडली खंगालती रिपोर्ट

एमएलसी राधाचरण साह से आईटी की पूछताछः एमएलसी राधाचरण साह ने कहा कि जो पूछताछ हुई है या जो बातें सामने आ रही हैं उसको देखकर हम कह सकते हैं कि कहीं से भी कोई दिक्कत हमें नहीं लग रहा है. जितने सवाल इनकम टैक्स के अधिकारी द्वारा पूछे गए हैं सबका हम ने जवाब दिया है. सभी खाते भी हमारे खंगाले गए हैं. बहुत पहले से हम लोग बिजनेस करते आ रहे हैं और मेरा पूरा परिवार बिजनेस करता है. ऐसे हालात में अगर इनकम टैक्स का छापा पड़ता है या पूछताछ होती है तो कोई हैरानी की बात नहीं है. यह तो सौभाग्य की बात है.


'एक मोटरसाइकिल भी बेनामी नहीं मिली' : वहीं, जब उनसे पूछा गया कि भाजपा के लोग तरह-तरह की बात करते हैं तो उन्होंने कहा कि भाजपा में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो कभी भी हम को खरीद लेंगे. यानी ज्यादा पैसा वाले लोग हैं लेकिन उनके यहां इनकम टैक्स का छापा नहीं पड़ता है चलिए कोई बात नहीं है. लेकिन फिलहाल जो इनकम टैक्स पूछताछ कर रहा है हम उसे सहयोग कर रहे हैं. उसके अधिकारी भी हमे सहयोग कर रहे हैं और अभी तक एक मोटरसाइकिल भी बेनामी नहीं मिला है, संपत्ति की बात तो अलग है.

"जितने सवाल इनकम टैक्स के अधिकारी द्वारा पूछे गए हैं सबका हम ने जवाब दिया है. सभी खाते भी हमारे खंगाले गए हैं. बहुत पहले से हम लोग बिजनेस करते आ रहे हैं और मेरा पूरा परिवार बिजनेस करता है. ऐसे हालात में अगर इनकम टैक्स का छापा पड़ता है या पूछताछ होती है तो कोई हैरानी की बात नहीं है"- राधाचरण साह, जदयू एमएलसी

4 दिनों तक चली इनकम टैक्स की छापेमारीः कुल मिलाकर देखें तो इनकम टैक्स छापामारी को लेकर राधाचरण साहनी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए साफ-साफ कहा कि इनकम टैक्स अधिकारी हमें सहयोग कर रहे हैं और हम भी उनके सारे सवालों का जवाब दे रहे हैं. 4 दिनों तक इनकम टैक्स का छापा पड़ा और अभी तक कोई नामी चीज या बेनामी संपत्ति नहीं मिली है. इस बीच बिहार में राजनीति भी काफी गर्म रही. पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर बयानबाजी करते रहे.

जदयू एमएलसी राधाचरण साह

पटनाः जदयू एमएलसी राधाचरण साह के यहां इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 4 दिनों तक छापामारी की है. छापामारी के बाद आज जदयू के एमएलसी राधाचरण साह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी ने हमें सहयोग किया है. जहां जो कागजात मांगा गया जो कुछ पूछा गया, हमने उसका जवाब दिया है. कहीं कोई दिक्कत नहीं है. हमारा व्यापार बिहार सहित कई राज्यों में है, इसको लेकर छानबीन की जा रही है. कहीं से भी अगर कुछ कहा जा रहा है, हम लोग उसका जवाब दे रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः IT Raid in bihar: जलेबी की दुकान से धन्ना सेठ का सफर, JDU MLC राधाचरण शाह की कुंडली खंगालती रिपोर्ट

एमएलसी राधाचरण साह से आईटी की पूछताछः एमएलसी राधाचरण साह ने कहा कि जो पूछताछ हुई है या जो बातें सामने आ रही हैं उसको देखकर हम कह सकते हैं कि कहीं से भी कोई दिक्कत हमें नहीं लग रहा है. जितने सवाल इनकम टैक्स के अधिकारी द्वारा पूछे गए हैं सबका हम ने जवाब दिया है. सभी खाते भी हमारे खंगाले गए हैं. बहुत पहले से हम लोग बिजनेस करते आ रहे हैं और मेरा पूरा परिवार बिजनेस करता है. ऐसे हालात में अगर इनकम टैक्स का छापा पड़ता है या पूछताछ होती है तो कोई हैरानी की बात नहीं है. यह तो सौभाग्य की बात है.


'एक मोटरसाइकिल भी बेनामी नहीं मिली' : वहीं, जब उनसे पूछा गया कि भाजपा के लोग तरह-तरह की बात करते हैं तो उन्होंने कहा कि भाजपा में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो कभी भी हम को खरीद लेंगे. यानी ज्यादा पैसा वाले लोग हैं लेकिन उनके यहां इनकम टैक्स का छापा नहीं पड़ता है चलिए कोई बात नहीं है. लेकिन फिलहाल जो इनकम टैक्स पूछताछ कर रहा है हम उसे सहयोग कर रहे हैं. उसके अधिकारी भी हमे सहयोग कर रहे हैं और अभी तक एक मोटरसाइकिल भी बेनामी नहीं मिला है, संपत्ति की बात तो अलग है.

"जितने सवाल इनकम टैक्स के अधिकारी द्वारा पूछे गए हैं सबका हम ने जवाब दिया है. सभी खाते भी हमारे खंगाले गए हैं. बहुत पहले से हम लोग बिजनेस करते आ रहे हैं और मेरा पूरा परिवार बिजनेस करता है. ऐसे हालात में अगर इनकम टैक्स का छापा पड़ता है या पूछताछ होती है तो कोई हैरानी की बात नहीं है"- राधाचरण साह, जदयू एमएलसी

4 दिनों तक चली इनकम टैक्स की छापेमारीः कुल मिलाकर देखें तो इनकम टैक्स छापामारी को लेकर राधाचरण साहनी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए साफ-साफ कहा कि इनकम टैक्स अधिकारी हमें सहयोग कर रहे हैं और हम भी उनके सारे सवालों का जवाब दे रहे हैं. 4 दिनों तक इनकम टैक्स का छापा पड़ा और अभी तक कोई नामी चीज या बेनामी संपत्ति नहीं मिली है. इस बीच बिहार में राजनीति भी काफी गर्म रही. पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर बयानबाजी करते रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.