पटना: सीवान के बड़हरिया से जेडीयू विधायक श्याम बहादुर सिंह एक बार फिर से चर्चा में हैं. श्याम बहादुर सिंह के फेसबुक वॉल पर लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की गई है. पोस्ट में आरएसएस पर निशाना भी साधा गया है. हालांकि, यह फेसबुक एकाउंट श्याम बहादुर सिंह का है कि नहीं यह नहीं कहा जा सकता है.
जेडीयू विधायक श्याम बहादुर सिंह के फेसबुक पोस्ट में लिखा गया- 'नीतीश कुमार न तो गजनी की गाय है न ही बकरी का मेमना है. नीतीश चाणक्य की जमीन पर पला चंद्रगुप्त मौर्य और सम्राट अशोक का वंशज है. जो खूनी बाघ और बकरी दोनों को एक ही घाट पर पानी पिलाने पर मजबूर कर देता है. नीतीश उसी चंद्रगुप्त की परंपरा का वाहक है जो हर बार सेल्यूक्स को पराजित करता है.
'नीतीश की लाठी से न गजनी को उसकी अम्मा बचायेगी और न ही शुंगवंशी की तलवार काम आएगी. नीतीश ने सालों तक बिहार में संघियों की नाक में नथिया पहनाकर बुद्धिज्म की धून पर कत्थक कराया है. शताब्दियों से दबे बुद्धिज्म को आरएसएस की काट में खड़ा करने का काम किया है.'
'नीतीश न तो गजनी का मोहताज है न ही किसी शूंगवंशी का'
'चिंता मत करिये, नीतीश की लाठी सिर्फ़ शरीर पर ही नहीं पड़ती है, बल्कि दिमाग की बत्ती भी खोल देती है. मगध के प्रत्येक निरंकुश धनानंदों का अंत भी चंद्रगुप्त के वंशजों ने ही किया है. आधुनिक बिहार के निर्माता नीतीश ने अब गांव-गांव में सड़क के किनारे वाले खेलने-पलने वाले को राज करना सीखा दिया है. नीतीश न तो गजनी का मोहताज है न ही किसी शूंगवंशी का, नीतीश ने सदियों से दबे-कुचले हजारों सिपहसालारों की फौज खड़ी कर दी है जो हर हाल में नीतीश पर होने वाले हमलों को निष्प्रभावी कर देगी.'
श्याम बहादुर सिंह के पोस्ट में आगे लिखा गया, 'स्मार्ट विलेज, स्मार्ट गवर्नेंस, स्मार्ट टूरिज्म. यह तीन बातें मुख्यतः नीतीश कुमार के योगदान को समझने के लिए काफी है.'
नीतीश कुमार के सपनों को साकार करने की भगीरथ कोशिश
'स्मार्ट विलेज का मतलब गांव की आधुनिकता से है जो अपनी परंपराओं के साथ विकसित हो रही हैं. 24 घंटे बिजली, पेयजल आपूर्ति, संचार की व्यवस्था, रोड कनेक्टविटी, जीविका के साथ जीविकोपार्जन, कुटीर उद्योग, स्थानीय स्तर पर स्थापित हो रहे प्रशासनिक प्रभाग (पंचायत सरकार भवन) निश्चित रूप से नीतीश कुमार के सपनों को साकार करने की दिशा में भगीरथ कोशिश है. आज हमारे गांव 'स्मार्ट विलेज' बनने की तरफ अग्रसर है.'
'स्मार्ट गवर्नेंस का प्रयोग बिहार से ही शुरू हुआ'
'स्मार्ट गवर्नेंस का प्रयोग बिहार से ही शुरू हुआ है. याद करिए कि ई-शक्ति योजना के माध्यम से लाभुकों के खाते में सीधे वन क्लिक के माध्यम से राशि हस्तांतरण की योजना बिहार की नीतीश सरकार ने ही शुरू की थी. रेमिंग्टन के टाइपराइटरों को हटाकर तमाम सरकारी कार्यालयों को कम्प्यूटरीकृत करने के लिए बिहार की नीतीश सरकार को पहले कार्यकाल में ही पुरस्कार प्राप्त हुआ था. पुलिस और सिविल अधिकारी जनता से कठोरता से पेश नहीं आते हैं. यह शासन की कमज़ोरी नहीं स्मार्ट गवर्नेंस की तरफ बढ़ने की प्रक्रिया है. नतीजतन अपराध कम हुआ है. अन्य राज्यों की अपेक्षा हमारी स्थिति बेहतर हुई है.'
'स्मार्ट टूरिज्म की बातें बिहार के लिए दूर की कौड़ी थी. लेकिन...'
'स्मार्ट टूरिज्म की बातें बिहार के लिए दूर की कौड़ी थी. लेकिन नीतीश कुमार ने बुद्ध सर्किट की अवधारणा को उभारने, ऐतिहासिक महत्व के स्थलों को निखारने, संग्रहालय का निर्माण कराने, पुरातत्व उत्खनन के कार्य को तेजी से बढ़ने के लिए तमाम कोशिश किया है. आज बिहार में टूरिज्म उद्योग फल-फूल रहा है. यह सब काम नीतीश कुमार जैसे विजनरी लीडर के ही वश की बात है. बिहार में और कौन है?'
कौन हैं श्याम बहादुर सिंह?
श्याम बहादुर सिंह, सिवान जिले के बड़हरिया के विधायक हैं. नीतीश कुमार के सबसे करीबी और चर्चित विधायक अपनी रंगीन-मिजाजी की वजह से चर्चा में आ चुके हैं. इसी तरह के उनके कई विडियो वायरल हो चुके हैं, जिनमें वह कहीं निजी तो कहीं सार्वजनिक कार्यक्रम में ठुमके लगाते दिख रहे हैं. एक बार वह हाथी से विधानसभा पहुंचकर खबरों में आ चुके हैं.