पटनाः जदयू की ओर से गांधी मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में भी सीएए और एनआरसी का मुद्दा छाया रहा. गांधी मैदान में शामिल होने के लिए निकले जदयू एमएलसी गुलाम रसूल के साथ चल रहे कार्यकर्ताओं ने गले में पट्टी पहन रखी थी. जिसपर बिहार विधानसभा में एनआरसी लागू नहीं करने के लिए नितिश को धन्यवाद लिखा था.
'सम्मेलन को लेकर पर्व का माहौल'
इनकम टैक्स चौराहा पहुंचे एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि कार्यकर्ताओं में सम्मेलन को लेकर पर्व का माहौल है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं में उत्साह जोरों पर है, और सभी नीतीश कुमार को आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं.
'नो एनआरसी को बताया ऐतिहासिक फैसला'
बिहार में नो एनआरसी के मुद्दे पर गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि नीतीश कुमार ने इतना बड़ा ऐतिहासिक काम किया है, जो देश में किसी और के बलबूते की बात नहीं थी. बलियाली समर्थक जदयू के झंडे बैनर के साथ कार्यकर्ता रैली में शामिल हो रहे हैं.