पटना: बिहार के 15 जिले में बाढ़ से लाखों लोग प्रभावित हैं. वहीं तेजस्वी यादव लगातार नीतीश सरकार पर निशाना साध रहे हैं. दरअसल, तेजस्वी यादव बाढ़ से प्रभावित जिलों का दौरा कर रहे है. इसी कड़ी में तेजस्वी कुछ दिनों पहले दरभंगा गए थे और आज चंपारण में है. तेजस्वी के आरोप पर बिहार सरकार के मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि नेता विरोधी दल बाढ़ को लेकर सियासत न करें. यदि बेहतर के लिए कोई सुझाव देना है, तो दें सरकार उसे मानेगी. मुख्यमंत्री लगातार सभी चीजों पर नजर बनाए हुए हैं और आपदा पीड़ितों को हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश हो रहे है.
'मुख्यमंत्री खुद कर रहे हैं मॉनिटरिंग'
मंत्री जय कुमार सिंह ने तेजस्वी के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा करने को लेकर कहा कि नीतीश कुमार खुद प्रतिदिन वरिष्ठ अधिकारियों और संबंधित मंत्रियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दे रहे हैं. बाढ़ से बचाव और राहत के लिए जो भी संभव हो सकता है. वो सरकार कर रही है. बाढ़ ग्रस्त इलाकों के लोगों के खाते में 6 हजार रुपये भी सरकार भेज रही है. वहीं जय कुमार सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव आपदा के समय सियासत ना करें, जहां उन्हें लगता है कि और कुछ बेहतर हो सकता है. सरकार को सुझाव दें सरकार उनके सुझाव को मानेगी.
इलाकों का कर चुके हैं हवाई सर्वेक्षण
तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रियों तक लगातार आरोप लगा रहे हैं कि बाहर नहीं निकल रहे हैं. इस पर मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि संबंधित मंत्री बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण भी कर चुके हैं. प्रभारी मंत्री लगातार अपने जिले के अधिकारियों के संपर्क में हैं. संबंधित मंत्री मुख्यमंत्री के साथ लगातार काम कर रहे हैं. इसलिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के इस तरह के आरोप में कोई दम नहीं है, क्योंकि जिन्हें जो काम करना है. सब अपने-अपने काम में लगे हैं.
बाढ़ पर सियासत
बिहार में बाढ़ को लेकर खूब सियासत होती रही है. इस साल भी 15 जिलों में आई बाढ़ को लेकर विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहा है. नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव बाढ़ ग्रस्त इलाकों में पहुंचकर सरकार पर नाकाम होने का आरोप लगा रहे हैं. चुनावी साल में जहां सरकार लगातार दावा कर रही है कि हर तरह के उपाय किए जा रहे है, तो वहीं विपक्ष फेल होने की बात कह रहा है.