पटना: ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार नए कार्यकर्ताओं के भोज के लिए मुर्गा-भात का इंतजाम किया. वहीं, इस मौके पर मंत्री ने कहा कि ये हमारे कार्यकर्ता नहीं परिवार के सदस्य हैं. कार्यकर्ताओं के लिए रसगुल्ला और दही का भी इंतजाम किया गया है.
मांसाहारी भोजन का किया गया इंतजाम
जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में एक ओर जहां ज्यादातर मंत्रियों और विधायकों के आवास पर सादा भोजन का इंतजाम किया गया था. वहीं, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने सादे भोजन के साथ-साथ मांसाहारी भोजन का भी इंतजाम किया है.
'कार्यकर्ताओं के दम पर खड़ी है पार्टी की बुनियाद'
मंत्री की ओर से महिलाओं के बैठने का इंतजाम अलग से रखा गया था. इस सम्मेलन के माध्यम से कार्यकर्ताओं में जोश भरने की पूरी कोशिश की जा रही है. आगामी विधानसभा चुनाव में जेडीयू का नारा है कि 'अबकी बार 200 पार'. वहीं, ग्रामीण कार्य मंत्री ने कहा कि खाने का इंतजाम तो करना हमारा फर्ज है, क्योंकि इन्हीं कार्यकर्ताओं के दम पर पार्टी की बुनियाद खड़ी है.