पटना: जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है. ठीक वैसे ही राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में राजद के बाद जेडीयू ने भी अपना चुनाव अभियान तेज कर दिया है. इसी क्रम में पटना में जदयू ने एक खास बैठक की.
पटना में आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय के आवास पर जदयू की महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसमें पार्टी के महासचिव आरसीपी सिंह ने अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और इसमें सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा की.
असली परीक्षा क्षेत्रीय दलों की
बैठक में आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय और खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी भी मौजूद हैं. विधानसभा चुनाव में असली परीक्षा क्षेत्रीय दलों की होनी है. एक ओर राजद 9 अगस्त से सदस्यता अभियान शुरू कर रहा है. तो वहीं बीजेपी और जदयू समेत तमाम दल नए सदस्य बनाने में जुटे हुए हैं. जदयू ऑनलाइन के साथ-साथ अपने पार्टी पदाधिकारियों का हौसला बढ़ा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग पार्टी से जुड़ सकें.