पटना: राजधानी पटना के एक अन्ने मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में जेडीयू की अहम बैठक चल रही है. सीएम नीतीश कुमार खुद सभी नेताओं के साथ चर्चा कर रहे हैं. मीटिंग में जेडीयू के सभी जिलाध्यक्ष और सभी प्रमंडल प्रभारी मौजूद हैं. इसके अलावे प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, मंत्री संजय झा, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री विजेंद्र यादव, राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह और जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार भी मौजूद हैं. एमएलसी संजय गांधी भी बैठक में शामिल हुए हैं लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह नहीं पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री दो दिनों तक पार्टी नेताओं के साथ मंथन करेंगे.
नेताओं से फीडबैक लेंगे नीतीश कुमार: 2024 चुनाव को लेकर एक तरफ जहां विपक्षी एकजुटता की मुहिम चल रही है तो वहीं दूसरी तरफ जेडीयू और आरजेडी में अब लगातार बैठक शुरू हो चुकी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेडीयू के सांसदों और विधायकों से पहले ही मुलाकात कर चुके हैं और अब संगठन के निचले स्तर के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक में जिला अध्यक्ष से लेकर प्रखंड अध्यक्ष तक से मुख्यमंत्री मिलेंगे और फीडबैक लेंगे.
"स्वभाविक है कि 2024 में लोकसभा चुनाव होना है तो उसकी भी तैयारी करनी है. हमलोग विपक्ष की आवाज हैं. हमने इंडिया गठबंधन बनाया है, ऐसे में हम मजबूती से लड़ेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने पहले भी सांसदों और पूर्व सांसदों की बैठक की थी, अब जिलाध्यक्षों और प्रभारियों की बैठक कर रहे हैं, यह एक औपचारिक बैठक है"- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू
क्या बोले जेडीयू प्रवक्ता?: इस बारे में जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार का कहना है की मुख्यमंत्री ने पहले सांसद, विधायक, पूर्व सांसद और पूर्व विधायक के साथ बैठक की थी. अब संगठन के लोगों से मिल रहे हैं. इसे एक प्रकार से 2024 चुनाव की तैयारी ही समझें. वहीं मुजफ्फरपुर जिला जेडीयू अध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री की तरफ से निर्देश था, इसलिए हम लोग यहां पहुंचे हैं.