ETV Bharat / state

बोले JDU अध्यक्ष- BJP के साथ गठबंधन हुआ तो ठीक, नहीं तो UP में अकेले लड़ेंगे चुनाव - JDU may contest Uttar Pradesh assembly elections

अगले साल उत्तरप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में जदयू भी अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है. बीजेपी के साथ गठबंधन न होने पर जदयू अकेले भी चुनाव लड़ सकता है. कितने सीट पर चुनाव लड़ना है इसका फैसला पार्टी अपनी ताकत देखकर करेगी.

RCP Singh
आरसीपी सिंह
author img

By

Published : Jun 29, 2021, 6:57 PM IST

पटना: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) को लेकर जदयू ने कमर कस ली है. यूपी के चुनावी मैदान में जदयू (JDU) अकेले उतर सकता है. एनडीए के साथ गठबंधन के संबंध में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने कहा है कि वहां हमारी ताकत होगी तभी कोई गठबंधन करेगा.

यह भी पढ़ें- 'JDU को दो फाड़ करने वाले हैं आरसीपी सिंह और ललन सिंह'

अपनी ताकत देखकर तय करेंगे सीट
आरसीपी सिंह ने कहा कि उत्तरप्रदेश में हमलोग कितनी सीट पर चुनाव लड़ेंगे इसका फैसला हर विधानसभा क्षेत्र में अपनी ताकत देखकर करेंगे. आरसीपी सिंह ने कहा "चुनाव लड़ने के लिए जरूरी है कि उस विधानसभा क्षेत्र में हमारी पार्टी की विचारधारा के साथ चलने वाले लोग हों. वहां कार्यकर्ता मजबूर हों. पार्टी का कार्यक्रम चल रहा हो. अभी हमलोग विधानसभा क्षेत्रों में अपनी ताकत का आकलन करेंगे इसके बाद सीटों पर फैसला लेंगे. कितने सीटों पर चुनाव लड़ना है यह कह पाना अभी समय से पहले की बात होगी."

देखें वीडियो

ताकत होगी तभी कोई करेगा गठबंधन
उत्तर प्रदेश में भाजपा के साथ चुनाव लड़ने संबंधी सवाल पर आरसीपी सिंह ने कहा "अभी हमलोग एनडीए में हैं. दिल्ली में एनडीए का हिस्सा बनकर दो सीटों पर चुनाव लड़े थे. हम लोग लगातार उत्तर प्रदेश का दौरा करते रहे हैं. कोरोना के चलते वहां पिछले डेढ़ दो साल से हमलोगों का कार्यक्रम नहीं हुआ. अभी वहां हमलोग पार्टी के संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं. अपनी ताकत बढ़ा रहे हैं. वहां संगठन मजबूत हो जाएगा तब देखेंगे कि क्या हो सकता है. जब आपके पास ताकत होगी तभी तो कोई गठबंधन करेगा."

जरूर लड़ेंगे चुनाव
"उत्तर प्रदेश में हमारी पार्टी चुनाव लड़ती रही है. पिछले चुनाव में कन्फ्यूजन के चलते चुनाव नहीं लड़ पाए थे. उस वक्त के राष्ट्रीय अध्यक्ष को चुनाव लड़ने के संबंध में फैसला लेना था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए थे. चुनाव नहीं लड़ने के चलते वहां के हमारे कार्यकर्ताओं को बहुत मायूसी हुई थी. इस बार हमलोग चुनाव लड़ेंगे. हमने उत्तर प्रदेश के अपने कार्यकर्ताओं से यह कहा है. वहां हमारे संगठन के लोग हैं. वे चाहते हैं कि पार्टी वहां चुनाव लड़े. दिल्ली में हुई बैठक में भी हमने चुनाव लड़ने का ऐलान किया था."- आरसीपी सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू

...तो 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगा JDU
बता दें कि जदयू के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी (KC Tyagi) ने कहा है कि जदयू उत्तर प्रदेश में 200 सीटों पर चुनाव लड़ सकता है. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने कहा, "यूपी में हम हर हाल में चुनाव लड़ेंगे. हमारी कोशिश है कि बीजेपी के साथ गठबंधन में रहकर चुनाव लड़ें. इस संदर्भ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से बात भी हुई है. अगर बीजेपी से गठबंधन नहीं हुआ तो जेडीयू 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. सपा और बसपा से हमारे संबंध अच्छे हैं, लेकिन उनके साथ गठबंधन नहीं करेंगे. छोटे दलों के साथ गठबंधन कर आगे बढ़ेंगे."

जेडीयू ने नहीं लड़ा था पिछला चुनाव
2017 में उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने आखिरी वक्त में यूपी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया था. तब बिहार में नीतीश कुमार महागठबंधन का हिस्सा थे. 2012 में जेडीयू ने अकेले दम पर 220 सीटों पर चुनाव लड़ा, लेकिन एक भी सीट नहीं मिली. वहीं, 2007 में जेडीयू ने एनडीए के साथ 17 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से सिर्फ जौनपुर में जीत मिली.

अगले साल होना है चुनाव
उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के चुनाव वर्ष 2022 में प्रस्तावित है. 2017 में निर्वाचित वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 14 मई 2022 को समाप्त होगा. 2017 चुनाव में बीजेपी ने अकेले दम पर 311 सीटें जीती थी. कुल 403 सीटों में से 324 पर बीजेपी गठबंधन, 54 पर एसपी-कांग्रेस गठबंधन, 19 पर बीएसपी और 6 सीटें अन्य के खाते में गई थी.

यह भी पढ़ें- RJD का दावा- जब चाहेंगे गिरा देंगे नीतीश सरकार, जिंदा कौमें 5 साल इंतजार नहीं करतीं

पटना: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) को लेकर जदयू ने कमर कस ली है. यूपी के चुनावी मैदान में जदयू (JDU) अकेले उतर सकता है. एनडीए के साथ गठबंधन के संबंध में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने कहा है कि वहां हमारी ताकत होगी तभी कोई गठबंधन करेगा.

यह भी पढ़ें- 'JDU को दो फाड़ करने वाले हैं आरसीपी सिंह और ललन सिंह'

अपनी ताकत देखकर तय करेंगे सीट
आरसीपी सिंह ने कहा कि उत्तरप्रदेश में हमलोग कितनी सीट पर चुनाव लड़ेंगे इसका फैसला हर विधानसभा क्षेत्र में अपनी ताकत देखकर करेंगे. आरसीपी सिंह ने कहा "चुनाव लड़ने के लिए जरूरी है कि उस विधानसभा क्षेत्र में हमारी पार्टी की विचारधारा के साथ चलने वाले लोग हों. वहां कार्यकर्ता मजबूर हों. पार्टी का कार्यक्रम चल रहा हो. अभी हमलोग विधानसभा क्षेत्रों में अपनी ताकत का आकलन करेंगे इसके बाद सीटों पर फैसला लेंगे. कितने सीटों पर चुनाव लड़ना है यह कह पाना अभी समय से पहले की बात होगी."

देखें वीडियो

ताकत होगी तभी कोई करेगा गठबंधन
उत्तर प्रदेश में भाजपा के साथ चुनाव लड़ने संबंधी सवाल पर आरसीपी सिंह ने कहा "अभी हमलोग एनडीए में हैं. दिल्ली में एनडीए का हिस्सा बनकर दो सीटों पर चुनाव लड़े थे. हम लोग लगातार उत्तर प्रदेश का दौरा करते रहे हैं. कोरोना के चलते वहां पिछले डेढ़ दो साल से हमलोगों का कार्यक्रम नहीं हुआ. अभी वहां हमलोग पार्टी के संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं. अपनी ताकत बढ़ा रहे हैं. वहां संगठन मजबूत हो जाएगा तब देखेंगे कि क्या हो सकता है. जब आपके पास ताकत होगी तभी तो कोई गठबंधन करेगा."

जरूर लड़ेंगे चुनाव
"उत्तर प्रदेश में हमारी पार्टी चुनाव लड़ती रही है. पिछले चुनाव में कन्फ्यूजन के चलते चुनाव नहीं लड़ पाए थे. उस वक्त के राष्ट्रीय अध्यक्ष को चुनाव लड़ने के संबंध में फैसला लेना था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए थे. चुनाव नहीं लड़ने के चलते वहां के हमारे कार्यकर्ताओं को बहुत मायूसी हुई थी. इस बार हमलोग चुनाव लड़ेंगे. हमने उत्तर प्रदेश के अपने कार्यकर्ताओं से यह कहा है. वहां हमारे संगठन के लोग हैं. वे चाहते हैं कि पार्टी वहां चुनाव लड़े. दिल्ली में हुई बैठक में भी हमने चुनाव लड़ने का ऐलान किया था."- आरसीपी सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू

...तो 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगा JDU
बता दें कि जदयू के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी (KC Tyagi) ने कहा है कि जदयू उत्तर प्रदेश में 200 सीटों पर चुनाव लड़ सकता है. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने कहा, "यूपी में हम हर हाल में चुनाव लड़ेंगे. हमारी कोशिश है कि बीजेपी के साथ गठबंधन में रहकर चुनाव लड़ें. इस संदर्भ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से बात भी हुई है. अगर बीजेपी से गठबंधन नहीं हुआ तो जेडीयू 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. सपा और बसपा से हमारे संबंध अच्छे हैं, लेकिन उनके साथ गठबंधन नहीं करेंगे. छोटे दलों के साथ गठबंधन कर आगे बढ़ेंगे."

जेडीयू ने नहीं लड़ा था पिछला चुनाव
2017 में उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने आखिरी वक्त में यूपी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया था. तब बिहार में नीतीश कुमार महागठबंधन का हिस्सा थे. 2012 में जेडीयू ने अकेले दम पर 220 सीटों पर चुनाव लड़ा, लेकिन एक भी सीट नहीं मिली. वहीं, 2007 में जेडीयू ने एनडीए के साथ 17 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से सिर्फ जौनपुर में जीत मिली.

अगले साल होना है चुनाव
उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के चुनाव वर्ष 2022 में प्रस्तावित है. 2017 में निर्वाचित वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 14 मई 2022 को समाप्त होगा. 2017 चुनाव में बीजेपी ने अकेले दम पर 311 सीटें जीती थी. कुल 403 सीटों में से 324 पर बीजेपी गठबंधन, 54 पर एसपी-कांग्रेस गठबंधन, 19 पर बीएसपी और 6 सीटें अन्य के खाते में गई थी.

यह भी पढ़ें- RJD का दावा- जब चाहेंगे गिरा देंगे नीतीश सरकार, जिंदा कौमें 5 साल इंतजार नहीं करतीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.