पटना: बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र को लेकर जल संसाधन मंत्री संजय झा के आवास पर जदयू विधानमंडल दल की बैठक हुई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में ये बैठक की गई. इसमें पार्टी के सभी मंत्री और विधान सभा, विधान परिषद के सदस्य मौजूद थे.
संजय झा के आवास पर नीतीश कुमार का स्वागत किया गया. सत्र शुरू होने पर सभी दल अपने विधायकों और विधान पार्षदों के साथ बैठक करते हैं. जदयू की तरफ से भी हर बार बैठक होती है. बैठक में विपक्ष के हमले पर सत्ता पक्ष का क्या रवैया रहेगा, पार्टी की क्या रणनीति सदन के अंदर होगी इस पर चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें- JNU मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा, कहा- अपने ट्वीट के लिए माफी मांगें सुशील मोदी
जदयू विधानमंडल दल की बैठक
ये बैठक इसलिए भी अहम है क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर से यात्रा पर निकलेंगे और 2020 में बिहार विधानसभा का चुनाव भी है. सरकार ने कई नई योजना शुरू की है जिसमें जल जीवन हरियाली योजना भी है. इस पर सरकार 3 साल में 24 हजार करोड़ से अधिक की राशि खर्च करने वाली है. साथ ही सात निश्चय योजना भी चल रही है. कुल मिलाकर पार्टी के साथ सरकार की नीतियों को लेकर भी ये बैठक अहम है.