पटना: जदयू के राज्यसभा सांसद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के करीबी वशिष्ठ नारायण सिंह (JDU leader Vashishtha Narayan Singh) की तबीयत खराब है. बुधवार को स्थिति बिगड़ने पर उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स भेज दिया गया है. वशिष्ठ नारायण सिंह लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे हैं और आज मुख्यमंत्री उनसे मिलने गए थे, उसके बाद ही मुख्यमंत्री ने एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स भेजने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत से बोले वशिष्ठ नारायण- नीतीश कुमार पर BJP का नहीं है कोई दबाव
एयर एंबुलेंस से भेजा गया दिल्ली: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जाने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सहित जदयू के कई वरिष्ठ नेता और विधायक वशिष्ठ नारायण सिंह को देखने पहुंचे. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि दादा को थोड़ी गैस की समस्या है, लेकिन रूटीन चेकअप के लिए वह दिल्ली एयर एंबुलेंस से जा रहे हैं. चेकअप कराने के बाद वो फिर लौट आएंगे.
ये भी पढे़ं-पुराने दिग्गजों से मिल रहे ललन सिंह, JDU के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह से की घंटों बातचीत