पटना: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Union Minister Nityanand Rai) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए जमकर निशाना साथा. अब नित्यानंद के बयान पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता बोलते कुछ हैं और करते कुछ हैं. उन्होंने कहा कि अभी राज्यसभा में मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट पेश हुई है. जिसमें उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 40 प्रतिशत मानवाधिकार के हनन के मामले सामने आए हैं और उसमें भी दलित, मुस्लिम और महिला से संबंधित मामले अधिक हैं. उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि वहां प्रशासन के दुरुपयोग का ही मामला है.
ये भी पढे़ं- 'नीतीश कुमार 17 साल में कुछ नहीं कर सके.. अब क्या करेंगे', नित्यानंद राय का हमला
"देश के लोगों ने मन बना लिया है भाजपा को लेकर सबको पता है. भाजपा की कुटिल नीति है. धर्म और जाति के आधार पर समाज और देश को बांटने में लगी है. हमारे नेता नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं. बीजेपी विरोधी धारा को एक साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं. 2024 में बीजेपी मुक्त भारत होगा."- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू
नित्यानंद ने नीतीश पर बोला हमला: गौरतलब है कि सोमवार को केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश कुमार की महागठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 17 साल हो गए नीतीश कुमार काे बिहार का शासन चलाते हुए, लेकिन अब उन्हें याद आया कि जनता की सुध ली जाए. वैसे वह हर साल यात्रा करते हैं, इस साल यात्रा की जो बात कर रहे हैं उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. राज्य की जनता समझ गई है कि वह किस तरह का राज चला रहे हैं.
भाजपा के राज में बिहार का विकासः नित्यानंद राय ने कहा कि जब तक भारतीय जनता पार्टी नीतीश कुमार के साथ रही तब तक बिहार का विकास होते रहा है. यह बात बिहार के लोग भी जानते हैं कि सड़क का निर्माण हुआ है, रेल लाइन का निर्माण हुआ है, 24 घंटे बिजली मिल रही है. यह सब भारतीय जनता पार्टी की देन है. केंद्र सरकार लगातार बिहार को आगे बढ़ाया है और सभी योजनाओं का लाभ बिहार को मिलता रहा है. आज नीतीश कुमार बीजेपी को लेकर जो कुछ बोल रहे हैं वो कहीं से भी उचित नहीं है. बिहार का विकास जो हुआ है तो वो केंद्र में बैठी नरेंद्र मोदी की सरकार के कारण हुआ है. शुरू में अटल बिहारी बाजपेयी जब प्रधानमंत्री थे तब फोर लेन सड़क बिहार में बनी थी.