पटनाः बिहार भर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाज सुधार अभियान (CM Nitish Samaj Sudhar Abhiyan) को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. राजद ने कहा कि बिहार का समाज पहले से काफी सुधरा है, लिहाजा सीएम को अपनी यात्रा का नाम बदलना (RJD raised questions on Samaj Sudhar Yatra) चाहिए. वहीं, अब जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने (JDU Praise CM Nitish Samaj Sudhar Abhiyan ) इस अभियान की तारीफ की है.
ये भी पढ़ें : CM नीतीश का 'समाज सुधार अभियान': कांग्रेस ने कहा- ये बिहार की जनता का अपमान, BJP ने पढ़े कसीदे
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 22 दिसंबर से समाज सुधार अभियान यात्रा की शुरुआत की है. ये अभियान 15 जनवरी तक चलेगा. वहीं, विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि इस अभियान का जबरदस्त असर है. पार्टी को काफी अच्छा फीडबैक मिल रहा है. शराबबंदी से गरीब लोगों को सबसे ज्यादा फायदा हो रहा है, क्योंकि वे कमाई की आधी से अधिक राशि शराब में बर्बाद कर देते थे.अब जरूरी कार्यों में खर्च कर रहे हैं.
'शराब के धंधे में जो भी लिप्त हैं, वह बचेंगे नहीं, बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. मुख्यमंत्री के समाज सुधार अभियान में पार्टी और प्रदेश के आम लोग भी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. इस अभियान को पूरे प्रदेश में सफल बनाने में लगे हैं. इस अभियान से लोगों में जागरूकता भी आ रही है.' :- उमेश कुशवाहा, जदयू प्रदेश अध्यक्ष
इसे भी पढ़ें-मांझी को मिला लालू के लाल का साथ, तेज प्रताप ने बताया- बिहार में कहां से होती है शराब की होम डिलीवरी
बता दें कि राजद, कांग्रेस ने नीतीश कुमार के समाज सुधार अभियान को लेकर निशाना साधा था और कहा था कि व्यवस्था सुधारने की पहले जरूरत है. बिहार में बेरोजगारी और पलायन सबसे अधिक है, तो उस पर काम करना चाहिए. विपक्ष के बयान पर ही जदयू प्रदेश उमेश कुशवाहा ने बचाव करते हुए समाज सुधार अभियान की तारीफ की है.
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने समाज सुधार अभियान के तहत आज मुजफ्फरपुर में था. मुजफ्फरपुर के बाद 30 दिसंबर को मुख्यमंत्री समस्तीपुर में रहेंगे. फिर 4 जनवरी से इस अभियान की शुरुआत होगी, जो कि 15 जनवरी तक चलेगा.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP