पटना: विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी में एक बार फिर से पोस्टर वार शुरू हो गया है. आरजेडी के पार्टी कार्यालय में तेजस्वी यादव का बड़ा पोस्टर लगाया है. जिस पर तेजस्वी यादव की फोटे के साथ स्लोगन दिया गया है 'नई सोच नया बिहार, युवा सरकार अबकी बार'. आरजेडी के नए स्लोगन वाले पोस्टर पर जेडीयू ने तंज कसा है.
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि सपने देखने का हक सभी को है लेकिन तेजस्वी यादव को मुंगेरीलाल की तरह हसीन सपने नहीं देखना चाहिए. सपनों को जमीन पर उतारने के लिए जनता के बीच जाना होता है. उनके बीच काम करना होता है लेकिन तेजस्वी यादव केवल परिणाम चाहते हैं.
'सपनों को हकीकत में बदलने का नहीं दिख रहा आधार'
इसके साथ ही राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी यादव के पास न तो जनता के बीच काम करने का अनुभव है और ना ही संकल्प है. साथ ही राज्य में उनकी काम करने की इच्छा है. क्योंकि वो बाढ़, कोरोना और चमकी जैसी समस्याओं के समय में गायब रहे थे. इससे जाहिर है कि उन्हें सिर्फ रिजल्ट चाहिए काम से कोई मतलब नहीं है. वहीं, उन्होंने कहा कि जनता ने पहले ही आरजेडी को रिजेक्ट कर दिया है. पार्टी के नेता भी उन्हें छोड़ रहे हैं और गठबंधन के दल भी एक-एक कर बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में सपनों को हकीकत में बदलने का कोई आधार उनके पास नहीं दिख रहा है.
पोस्टर से दावेदारी
बता दें कि हाल ही में नीतीश कुमार का जेडीयू ने पांच बड़ा सा पोस्टर पार्टी कार्यालय में लगाया है. उसी पोस्टर के जवाब में आरजेडी की ओर से तेजस्वी यादव का भी पोस्टर लगाया गया है. बिहार के सियासत में एक बार फिर से पोस्टर से ही दावेदारी हो रही है.