ETV Bharat / state

तेजस्वी के 'युवा सरकार' को JDU ने बताया मुंगेरीलाल के सपने, कहा- नहीं दिख रहा कोई आधार - jdu

जेडीयू के पोस्टर के जबाव में आरजेडी ने भी पोस्टर लगाया. जिस पर जेडीयू नेताओं ने तंज कसा है. जेडीयू नेताओं ने तेजस्वी यादव के पोस्टर को मुंगेरीलाल के हसीन सपना बताया. साथ ही कहा कि तेजस्वी यादव के पास सपनों को हकीकत में बदलने का कोई आधार नहीं दिख रहा है.

JDU leader target on tejashwi yadav poster
राजीव रंजन, प्रवक्ता, जेडीयू
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 1:37 PM IST

पटना: विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी में एक बार फिर से पोस्टर वार शुरू हो गया है. आरजेडी के पार्टी कार्यालय में तेजस्वी यादव का बड़ा पोस्टर लगाया है. जिस पर तेजस्वी यादव की फोटे के साथ स्लोगन दिया गया है 'नई सोच नया बिहार, युवा सरकार अबकी बार'. आरजेडी के नए स्लोगन वाले पोस्टर पर जेडीयू ने तंज कसा है.

JDU leader target on tejashwi yadav poster
आरजेडी कार्यालय पर लगाया गया तेजस्वी यादव का पोस्टर

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि सपने देखने का हक सभी को है लेकिन तेजस्वी यादव को मुंगेरीलाल की तरह हसीन सपने नहीं देखना चाहिए. सपनों को जमीन पर उतारने के लिए जनता के बीच जाना होता है. उनके बीच काम करना होता है लेकिन तेजस्वी यादव केवल परिणाम चाहते हैं.

JDU leader target on tejashwi yadav poster
जेडीयू कार्यालय पर लगाया गया नीतीश कुमार का पोस्टर

'सपनों को हकीकत में बदलने का नहीं दिख रहा आधार'
इसके साथ ही राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी यादव के पास न तो जनता के बीच काम करने का अनुभव है और ना ही संकल्प है. साथ ही राज्य में उनकी काम करने की इच्छा है. क्योंकि वो बाढ़, कोरोना और चमकी जैसी समस्याओं के समय में गायब रहे थे. इससे जाहिर है कि उन्हें सिर्फ रिजल्ट चाहिए काम से कोई मतलब नहीं है. वहीं, उन्होंने कहा कि जनता ने पहले ही आरजेडी को रिजेक्ट कर दिया है. पार्टी के नेता भी उन्हें छोड़ रहे हैं और गठबंधन के दल भी एक-एक कर बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में सपनों को हकीकत में बदलने का कोई आधार उनके पास नहीं दिख रहा है.

राजीव रंजन, प्रवक्ता, जेडीयू

पोस्टर से दावेदारी
बता दें कि हाल ही में नीतीश कुमार का जेडीयू ने पांच बड़ा सा पोस्टर पार्टी कार्यालय में लगाया है. उसी पोस्टर के जवाब में आरजेडी की ओर से तेजस्वी यादव का भी पोस्टर लगाया गया है. बिहार के सियासत में एक बार फिर से पोस्टर से ही दावेदारी हो रही है.

पटना: विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी में एक बार फिर से पोस्टर वार शुरू हो गया है. आरजेडी के पार्टी कार्यालय में तेजस्वी यादव का बड़ा पोस्टर लगाया है. जिस पर तेजस्वी यादव की फोटे के साथ स्लोगन दिया गया है 'नई सोच नया बिहार, युवा सरकार अबकी बार'. आरजेडी के नए स्लोगन वाले पोस्टर पर जेडीयू ने तंज कसा है.

JDU leader target on tejashwi yadav poster
आरजेडी कार्यालय पर लगाया गया तेजस्वी यादव का पोस्टर

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि सपने देखने का हक सभी को है लेकिन तेजस्वी यादव को मुंगेरीलाल की तरह हसीन सपने नहीं देखना चाहिए. सपनों को जमीन पर उतारने के लिए जनता के बीच जाना होता है. उनके बीच काम करना होता है लेकिन तेजस्वी यादव केवल परिणाम चाहते हैं.

JDU leader target on tejashwi yadav poster
जेडीयू कार्यालय पर लगाया गया नीतीश कुमार का पोस्टर

'सपनों को हकीकत में बदलने का नहीं दिख रहा आधार'
इसके साथ ही राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी यादव के पास न तो जनता के बीच काम करने का अनुभव है और ना ही संकल्प है. साथ ही राज्य में उनकी काम करने की इच्छा है. क्योंकि वो बाढ़, कोरोना और चमकी जैसी समस्याओं के समय में गायब रहे थे. इससे जाहिर है कि उन्हें सिर्फ रिजल्ट चाहिए काम से कोई मतलब नहीं है. वहीं, उन्होंने कहा कि जनता ने पहले ही आरजेडी को रिजेक्ट कर दिया है. पार्टी के नेता भी उन्हें छोड़ रहे हैं और गठबंधन के दल भी एक-एक कर बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में सपनों को हकीकत में बदलने का कोई आधार उनके पास नहीं दिख रहा है.

राजीव रंजन, प्रवक्ता, जेडीयू

पोस्टर से दावेदारी
बता दें कि हाल ही में नीतीश कुमार का जेडीयू ने पांच बड़ा सा पोस्टर पार्टी कार्यालय में लगाया है. उसी पोस्टर के जवाब में आरजेडी की ओर से तेजस्वी यादव का भी पोस्टर लगाया गया है. बिहार के सियासत में एक बार फिर से पोस्टर से ही दावेदारी हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.