पटनाः जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा है कि वह हार के बाद मुंह छुपाने के लिए इधर-उधर घूम रहे थे. यहां तक कि विधानसभा के सत्र में भी नहीं आए. उन्होंने कहा कि तेजस्वी साइलेंट मोड में चले गए थे, वाइवरेट भी नहीं कर रहे थे.
'जनता देख रही है कि वह क्या कर रहे हैं'
जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि वह लगातार कहते थे कि लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंह छुपाते नजर आएंगे. लेकिन जनता अब देख रही है कि तेजस्वी यादव क्या कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कम से कम अब ट्वीट के जरिए तो बोले हैं और मीडिया के माध्यम से पता चला है कि वह पटना आ गए हैं.
'सामने आने की हिम्मत नहीं है'
संजय सिंह ने कहा कि कहीं ना कहीं उनके बड़े बोल के कारण ही आज उनकी हिम्मत नहीं हो रही है कि वह विधानसभा में या जनता के सामने आएं. निश्चित तौर पर जो भी राजनीति कर रहे हैं उन लोगों को इससे सीख लेना चाहिए कि बड़े बोल नहीं बोलने चाहिए. उन्होंने कहा कि उनके बड़े नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी जिस तरह से जनता को लेकर बयानबाजी की है वह गलत है.
तेजस्वी ने किया ट्वीट
आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने आज ट्वीट करके लिखा है कि मुजफ्फरपुर मामले में हम मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सब कुछ समझ रहे हैं. उन्होंने ने ट्वीट किया है कि वह अभी इलाज करवा रहे हैं. इस मुद्दे को लेकर भी है संजय सिंह ने निशाना साधा, उन्होंने कहा कि वह किस तरह का इलाज करवा रहे हैं, वह सब जनता जानती है.