पटनाः कोरोना की रोकथाम को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. इस बीच कई नेता इसका उल्लंघन करते हुए पाए जा रहे हैं. इसका कड़ा विरोध करने वाले जेडीयू के सांसद ही इसका उल्लंघन करते पाए गए हैं. पिछले दिनों पूर्णिया के एमपी संतोष कुमार कुशवाहा दिल्ली से अपना काफिला लेकर पूर्णिया पहुंच गए. इसके बाद उनके पार्टी के ही नेता अपने सांसद पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे हैं.
'आम जनता पर पड़ेगा प्रभाव'
संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि इस लॉकडाउन का जो भी उल्लंघन करेगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए ही पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया है. उन्होंने कहा कि अगर इसका पालन सरकार में बैठे लोग ही नहीं करेंगे, तो आम जनता पर इसका प्रभाव पड़ेगा.
सांसद पर कार्रवाई की मांग
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जेडीयू के पार्टी अध्यक्ष से इस मामले में सांसद पर कार्रवाई करने की मांग की गई है. गौरतलब है कि पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा कुछ दिन पहले ही दिल्ली से अपने सहयोगियों के साथ पूर्णिया पहुंचे हैं. जिसके बाद से उन्होंने मीडिया से दूरी बना रखा है.