पटना: किसानों के मुद्दे पर महागठबंधन की ओर से आज मानव श्रृंखला आयोजित की गई थी. तेजस्वी यादव की अगुवाई में पूरे बिहार में मानव श्रृंखला आयोजित की गई. मानव श्रृंखला पर बिहार के पूर्व मंत्री और जेडीयू विधान पार्षद नीरज कुमार ने तेजस्वी पर बड़ा हमला बोला है. जेडीयू विधान पार्षद ने कहा कि तेजस्वी ने बिहार के विश्व रिकॉर्ड को शर्मशार कर दिया है.
'संपत्ति सृजन, भ्रष्टाचार, नरसंहार और अपराध के नाम पर माननीय लालू प्रसाद यादव ने राजनीति को शर्मसार किया था. लेकिन बदलते दौर में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने सामाजिक सरोकार के विषयों पर मानव श्रृंखला का विश्व रिकॉर्ड बनाया. लेकिन पॉलिटिकल टूरिस्ट तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की यह अति लघुतम मानव श्रृंखला ने बिहार की राजनीति को शर्मसार करने का काम किया. यह पूरी तरह फ्लॉप रहा': नीरज कुमार, जेडीयू नेता
ये भी पढ़ें: बिहार में विपक्ष की मानव श्रृंखला, बोले तेजस्वी- किसानों के साथ हैं हम
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव लंबी तैयारी करके मानव श्रृंखला बनाने का दावा कर रहे थे. लेकिन हालात यह रही कि अब तक प्राप्त सूचना के आधार पर इनके कुल पारिवारिक संपत्ति जो कि 66 बिघा से अधिक है. उसके क्षेत्रफल के बराबर भी लोगों को शामिल नहीं कर पाए.