ETV Bharat / state

तेजस्वी के आरोपों पर बरसे मंत्री, कहा- जमीनी हकीकत से कोसों दूर हैं नेता प्रतिपक्ष - दिन रात काम कर रही सरकार

बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि जो व्यक्ति बिहार में नहीं है और सोशल मीडिया के जरिए सवाल खड़ा कर रहा है, उसका क्या जवाब देना है.

Patna
Patna
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 4:51 PM IST

पटनाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शिवहर में कोरोना संक्रमित के इलाज में लापरवाही बरते जाने और स्वास्थ्य कर्मियों को पीपीई किट नहीं दिए जाने को लेकर सरकार की व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. तेजस्वी के आरोपों पर जेडीयू कोटे के मंत्री नीरज कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें जमीनी हकीकत का अंदाजा नहीं है, इसीलिए वे ऐसा बयान दे रहे हैं.

'भगवान भरोसे चल रहा बिहार'
बता दें कि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शिवहर में जज की प्रतिक्रिया को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिवहर के पत्र को पढ़कर बिहार सरकार की कोरोना से जुड़ी तैयारियों का अंदाजा आराम से लगाया जा सकता है. बिहार भगवान भरोसे चल रहा है और राज्य सरकार कोरोना के नाम पर बस खानापूर्ति कर रही है.

देखें रिपोर्ट

'दिन रात काम कर रही सरकार'
बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि जो व्यक्ति बिहार में नहीं है और सोशल मीडिया के जरिए सवाल खड़ा कर रहा है, उसका क्या जवाब देना है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार दिन रात काम कर रही है. कोरोना संक्रमण के दौर में जिस तेजी और जिस समझदारी से सरकार ने काम किया है, उसकी चारों ओर प्रशंसा भी हो रही है.

'सोशल मीडिया पर समय बर्बाद कर रहे तेजस्वी'
नीरज कुमार ने दावा किया कि सरकार के पास पर्याप्त संख्या में पीपीई किट, मास्क, सैनिटाइजर और अन्य सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध हैं. तेजस्वी यादव को जमीनी हकीकत की जानकारी नहीं है. इसलिए वे सोशल मीडिया पर समय बर्बाद कर रहे हैं.

पटनाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शिवहर में कोरोना संक्रमित के इलाज में लापरवाही बरते जाने और स्वास्थ्य कर्मियों को पीपीई किट नहीं दिए जाने को लेकर सरकार की व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. तेजस्वी के आरोपों पर जेडीयू कोटे के मंत्री नीरज कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें जमीनी हकीकत का अंदाजा नहीं है, इसीलिए वे ऐसा बयान दे रहे हैं.

'भगवान भरोसे चल रहा बिहार'
बता दें कि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शिवहर में जज की प्रतिक्रिया को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिवहर के पत्र को पढ़कर बिहार सरकार की कोरोना से जुड़ी तैयारियों का अंदाजा आराम से लगाया जा सकता है. बिहार भगवान भरोसे चल रहा है और राज्य सरकार कोरोना के नाम पर बस खानापूर्ति कर रही है.

देखें रिपोर्ट

'दिन रात काम कर रही सरकार'
बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि जो व्यक्ति बिहार में नहीं है और सोशल मीडिया के जरिए सवाल खड़ा कर रहा है, उसका क्या जवाब देना है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार दिन रात काम कर रही है. कोरोना संक्रमण के दौर में जिस तेजी और जिस समझदारी से सरकार ने काम किया है, उसकी चारों ओर प्रशंसा भी हो रही है.

'सोशल मीडिया पर समय बर्बाद कर रहे तेजस्वी'
नीरज कुमार ने दावा किया कि सरकार के पास पर्याप्त संख्या में पीपीई किट, मास्क, सैनिटाइजर और अन्य सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध हैं. तेजस्वी यादव को जमीनी हकीकत की जानकारी नहीं है. इसलिए वे सोशल मीडिया पर समय बर्बाद कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.