पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी को मुख्यमंत्री बनाए जाने की वकालत किये जाने को लेकर जदयू ने तंज कसा है. मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि गिनीज बुक में जो पार्टी अपना नाम दर्ज कराती है लेकिन वीर कुंवर सिंह का नाम उस सर्टिफिकेट में नहीं देती है, पुरखों का अपमान कर दे ऐसी राजनीतिक पार्टी के लोग अपना भविष्य तलाश रहे हैं.
पढ़ें- Bihar Politics: 'बिहार में योगी जैसा मुख्यमंत्री चाहिए.. इसलिए सम्राट चौधरी जैसा CM चाहिए'
बोले नीरज कुमार- 'गिरिराज में पात्रता की नहीं कमी': नीरज कुमार ने कहा कि हम तो इतना ही कहना चाहेंगे कि सम्राट चौधरी का हमारे द्वारा राजनीतिक में जन्म हुआ. हमने विधायक बनाया, हमने मंत्री बनाया तो अब बदलते दौर में आपका कड़ा हिंदू है. आप से कमजोर हिंदू केवल पगड़ी बांध लेने से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बन जाएगा. इसके लिए तो कड़ा मंतव्य चाहिए, उन्माद की भाषा चाहिए, आपमें पात्रता की कमी है क्या?
"स्वामी सहजानंद सरस्वती के परिवारिक वंशज हैं. श्री बाबू के परिवारिक वंशज हैं. जब उस परंपरा में जन्म लेने के बाद भी आप की पात्रता नहीं हो, भाजपा में जन्म लेने के बाद यहां तक सफर तय करने के बाद दावेदार नहीं बनते हैं. वैसे लोग दावेदार बनते हैं जो समता पार्टी और जनता दल की विचारधारा से भाजपा में गए हैं. यदि उनको मुख्यमंत्री पद दिए जाने की वकालत कर रहे हैं तो भगवान ही इस हिंदू धर्म के मालिक होंगे."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू
क्या सम्राट चौधरी होंगे सीएम का चेहरा?: दरअसल मंगलवार को सम्राट चौधरी के बेगूसराय में स्वागत समारोह में बीजेपी फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने कहा था कि बिहार का सीएम कैसा हो..सम्राट चौधरी जैसा हो... इसके बाद सभी लोगों ने नारे लगाने शुरू कर दिए. बीजेपी का बिहार में सीएम फेस कौन होगा, इसको लेकर लगातार विपक्ष की ओर से निशाना साधा जाता रहा है. ऐसे में क्या सीएम नीतीश को टक्कर देने के लिए बीजेपी ने सम्राट चौधरी को पर दांव लगाया है? गिरिराज सिंह के बयान से तो यही लगता है. फिलहाल इस पूरे मामले में वेट एंड वॉच की स्थिति बनी हुई है.