पटनाः राष्ट्रीय जनता दल की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा 1 दिन पहले हुई है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जिन लोगों को जगह मिली है, उनमें राष्ट्रीय सचिव के तौर पर सबसे ऊपर कुमकुम राय का नाम शामिल है. कुमकुम राय 1 साल पहले ही आरजेडी छोड़कर जेडीयू में शामिल हो चुकी हैं. ऐसे में एक बड़ी लापरवाही आरजेडी की ओर से सामने आई है.
जारी लिस्ट में राष्ट्रीय सचिव के पद पर
पूर्व सांसद कुमकुम राय को राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय सचिव के रूप में शामिल किया गया. पार्टी ने जो लिस्ट जारी की है, उसमें राष्ट्रीय सचिव के रूप में कुमकुम राय का नाम सबसे ऊपर है. लेकिन आश्चर्य की बात यह कि कुमकुम राय 1 साल पहले ही राष्ट्रीय जनता दल छोड़कर जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ेंः राज्यसभा चुनाव: 2 सीटों पर RJD ने ठोका दावा, राबड़ी देवी को राज्यसभा भेजने की मांग
पूर्व सांसद कुमकुम राय ने दी सफाई
हालत यह है कि अब पूर्व सांसद कुमकुम राय को जेडीयू में अपनी उपस्थिति को लेकर सफाई देनी पड़ रही है. अब देखना ये है कि राष्ट्रीय जनता दल की ओर से इस मामले में क्या सफाई दी जाती है. हालांकि अनौपचारिक रूप से पार्टी ने इसमें अपनी गलती स्वीकार की है.