ETV Bharat / state

लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल: RJD ने कहा- 10 गुना बढ़ा क्राइम, JDU ने किया सरकार का बचाव - आरजेडी विधायक भोला यादव ने दिया बयान

बिहार में 48 घंटों में बेखौफ अपराधियों ने 20 लोगों की हत्या कर दी है. इसके बाद आरजेडी विधायक भोला यादव ने कहा कि बिहार में लॉ एंड आर्डर खत्म हो चुका है. वहीं, विपक्ष के सवालों पर पलटवार करते जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि होली में कुछ जगहों पर घटनाएं हुई है, जिसको लॉ एंड आर्डर से जोड़कर देखने की जरुरत नहीं है.

Jdu-leader
Jdu-leader
author img

By

Published : Mar 11, 2020, 1:22 PM IST

पटना: बिहार में अपराधियों ने खून की होली खेली है. जेडीयू के युवा नेता समेत कई लोगों की गोली मारकर और पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. सबसे अधिक घटनाएं बेगूसराय और नालंदा में हुई है. प्रदेश में अब तक 20 लोगों की हत्या हो चुकी है.

आरजेडी विधायक भोला यादव ने इसको लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है, तो उनके सवालों पर पलटवार करते हुए जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि बिहार में शांति व्यवस्था के बीच होली मनाई गई है. उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर घटना हुई है, जिसको को लॉ एंड आर्डर से जोड़कर देखने की जरूरत नहीं है.

'अपराधिक घटनाओं में हुई बढ़ोतरी'
आरजेडी विधायक भोला यादव ने कहा कि बिहार में लॉ एंड आर्डर खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा कि हम लोगों के शासनकाल के बाद 10 गुना बिहार में क्राइम का ग्राफ बढ़ गया है. बिहार में हर तरफ से हत्या, लूट, बलात्कार जैसी घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है.

भोला यादव, आरजेडी विधायक
भोला यादव, आरजेडी विधायक

'2005 से अभी बिहार की बेहतर स्थिति'
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि होली में प्रदेश के सभी चौक-चौराहों पर शांति देखी गई है. उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर घटनाएं हुई है. इसको कानून व्यवस्था से जोड़ने की जरूरत नहीं है. साथ ही उन्होंने विपक्ष के सवालों का जबाव देते हुए कहा कि 2005 से अभी बिहार की बेहतर स्थिति है. उन्होंने कहा कि सवाल पूछने वालों को डाटा लेकर बात करनी चाहिए.

बता दें कि होली को लेकर राज्य भर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के दावे किए गए थे, लेकिन इसके बावजूद पिछले 48 घंटों में अलग-अलग जिलों में हुई हत्या की 20 घटनाओं से प्रदेश सहम उठा है.

पेश है रिपोर्ट.

NCRB की रिपोर्ट: अपराध में 5वें पायदान पर बिहार
बता दें कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने वर्ष 2018 के लिये जारी अपनी रिपोर्ट में देश भर के 19 मेट्रोपॉलिटन शहरों में होने वाली हत्याओं में पटना को पहले स्थान पर रखा है, तो वहीं अपराध के मामले में बिहार पांचवे स्थान पर है. नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार पटना में हर एक लाख व्यक्ति पर साल 2018 में 4.4 लोगों की हत्या हुई है.

पटना: बिहार में अपराधियों ने खून की होली खेली है. जेडीयू के युवा नेता समेत कई लोगों की गोली मारकर और पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. सबसे अधिक घटनाएं बेगूसराय और नालंदा में हुई है. प्रदेश में अब तक 20 लोगों की हत्या हो चुकी है.

आरजेडी विधायक भोला यादव ने इसको लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है, तो उनके सवालों पर पलटवार करते हुए जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि बिहार में शांति व्यवस्था के बीच होली मनाई गई है. उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर घटना हुई है, जिसको को लॉ एंड आर्डर से जोड़कर देखने की जरूरत नहीं है.

'अपराधिक घटनाओं में हुई बढ़ोतरी'
आरजेडी विधायक भोला यादव ने कहा कि बिहार में लॉ एंड आर्डर खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा कि हम लोगों के शासनकाल के बाद 10 गुना बिहार में क्राइम का ग्राफ बढ़ गया है. बिहार में हर तरफ से हत्या, लूट, बलात्कार जैसी घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है.

भोला यादव, आरजेडी विधायक
भोला यादव, आरजेडी विधायक

'2005 से अभी बिहार की बेहतर स्थिति'
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि होली में प्रदेश के सभी चौक-चौराहों पर शांति देखी गई है. उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर घटनाएं हुई है. इसको कानून व्यवस्था से जोड़ने की जरूरत नहीं है. साथ ही उन्होंने विपक्ष के सवालों का जबाव देते हुए कहा कि 2005 से अभी बिहार की बेहतर स्थिति है. उन्होंने कहा कि सवाल पूछने वालों को डाटा लेकर बात करनी चाहिए.

बता दें कि होली को लेकर राज्य भर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के दावे किए गए थे, लेकिन इसके बावजूद पिछले 48 घंटों में अलग-अलग जिलों में हुई हत्या की 20 घटनाओं से प्रदेश सहम उठा है.

पेश है रिपोर्ट.

NCRB की रिपोर्ट: अपराध में 5वें पायदान पर बिहार
बता दें कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने वर्ष 2018 के लिये जारी अपनी रिपोर्ट में देश भर के 19 मेट्रोपॉलिटन शहरों में होने वाली हत्याओं में पटना को पहले स्थान पर रखा है, तो वहीं अपराध के मामले में बिहार पांचवे स्थान पर है. नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार पटना में हर एक लाख व्यक्ति पर साल 2018 में 4.4 लोगों की हत्या हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.